Thursday, April 24

मलेरकोटला स्थित हैदर शेख के दरबार में नतमस्तक हुए आप उम्मीदवार मदन लाल बग्गा

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)- विधानसभा उतरी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मदन लाल बग्गा ने मलेरकोटला स्थित हैदर शेख जी के दरबार में नतमस्तक होकर आर्शीवाद लिया। हैदर शेख दरबार प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बग्गा जी को सिरोपा व प्रसाद भेंट कर उनके उज्जवल राजनितिक भविष्य की कामना की। बग्गा ने अपने धर्म के प्रति निष्ठावान रहते हुए हर धर्म के सत्कार की बात करते हुए कहा कि धर्म चाहे कोई भी हो। हर धर्म से जुड़े गुरु, पैंगम्बर व पीर इंसान को नफरत का त्याग कर आपसी प्रेम, प्यार व भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करने की ही शिक्षा देते हैं। सच्ची बात करें तो कोई भी धर्म आपस में वैर रखने की सीख नहीं देता। हैदर शेख के चरणों में बिताए कुछ कीमती पलों का स्मरण करते हुए उन्होने कहा कि धार्मिक स्थलों पर बैठकर बंदगी करने से जो स्कून मन को मिलता है। अगर इंसान पूरा जीवन भी लगा रहे तो मिले स्कून की कीमत चुकाना संभव नहीं है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com