- विधानसभा उतरी के शिवपुरी चौंक में कांग्रेसजनों ने लड्डू किया खुशी का इजहार
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी) के कार्यकारी अध्यक्ष डिंपल राणा के नेतृत्व में विधानसभा उतरी स्थित शिवपुरी चौंक में एक्त्रित हुए कांग्रेसजनों ने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के 111 दिन के कार्यकाल में जनहित में लिए गए 100 ऐतिहासिक फैसलो पर खुशी का इजहार लड्डू बांट कर किया। डिंपल राणा ने मुख्यमंत्री चन्नी जी के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से 111 दिनों में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस अवधि के दौरान राज्य के हर वर्ग के उत्थान के प्रयास कर सिर्फ घोषणाएं ही नहीं कि बल्कि विरोधी दलों की तरफ से की जा रही आलोचना को भी विराम लगा कर कांग्रेस नेतृत्व की राजनितिक कुशलता का भी प्रत्यक्ष प्रमाण दिया। इस दौरान उन्होने पिछले 111 दिनों में 20 लाख परिवारों के बिजली बिल माफ करने, 69 लाख परिवारों को बिजली प्रति युनिट 3 रुपये सस्ती देने, लाल लकीर में रहने वाले लोगो को मकानों की मलकियत के दस्तावेज सौंपने, शहरी क्षेत्रों में सस्ती दर 50 रुपये प्रति घर पानी उपल्बध करवाने, जनरल कैटेगरी कमीशन का गठन, स्कूली शिक्षा में पंजाबी भाषा दसवीं तक अनिवार्य करने, व्यापारी वर्ग के वैट के लंबित मामलो को हल करने सहित 1168 करोड़ रुपये राशि के पंचायतो के बिल माफ करने व किए अन्य कार्यो की प्रंशसा भी की। इस अवसर पर तजिन्द्र चहल, समीर शर्मा, नवनीश मल्हौत्रा, हरीश दुआ, पंकज चौधरी, रजनीश सूद, ओम प्रकाश व अन्य भी उपस्थित थे।