- वार्ड-43 के निर्मल नगर पंहुचे सिद्धू का स्थानीय लोगो ने किया गर्मजोशी से स्वागत
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- विधानसभा आत्म नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलवंत सिद्धू के वार्ड-43 स्थित निर्मल नगर पंहुचने पर स्थानीय लोगो ने उनका गर्मजोशी से स्वागत आम आदमी पार्टी की तरफ से तैयार की गई जनहितैषी योजनाओं की सराहना की। इस दौरान सिद्धू ने स्थानीय लोगो को वोटर आई डी कार्ड बनाने के लिए प्रेरित कर उनकी रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी हासिल की। कुलवंत सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू व आत्म नगर विधानसभा से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की तरफ से नशे के खिलाफ की जा रही बयानबाजी पर कहा कि बैंस रविवार को विधानसभा गिल में रैली के दौरान नशे के खिलाफ जोर-शोर से बयानबाजी कर रहे थे। दूसरी तरफ रैली के समीप बैंस की शराब से भरी गाडिय़ा रैली में शामिल लोगो को शराब की बोतलें उपलब्ध करवा रही थी। एक निजी चैनल की तरफ से प्रकाशित खबर ने बैंस की नशे के खिलाफ बोलने व शराब वितरित करने का खुलासा लाइव होकर कर दिया कि लिप मुखिया की करनी व कथनी में कितना अंतर है। उन्होने परम्परागत राजनितिक दलों पर आरोप लगाया कि वह भोले-भाले युवा वर्ग को शराब परोस कर रैलियों में भीड़ जुटा कर झूठी लोकप्रियता दिखाने के प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होने शराब का प्रलोभन देकर रैलियों में भीड़ एकित्रत कर झूठी लोकप्रियता साबित करने वाले राजनितिज्ञों से दूर रहने की सलाह वोटरों को दी। इस अवसर पर बी.डी गोयल, पुनीत गोयल, रोहित गोयल, हरनीत बाजवा, दविन्द्र जस्सी, गुरप्रीत सिंह, सोनिया, माही, मीनू, उर्मिला, सुनीता, सोमजीत, शांति, जिला स्पोटर्स विंग प्रधान प्रदीप कुमार सहित अन्य भी उपस्थित रहे।