Tuesday, July 15

नववर्ष के उपलक्ष्य में सेंट्री इंस्पेक्टर टोनी और लबडदार बबलू भगानिया सहित सफाई कर्मचारियों ने लगाई भगवान वाल्मीकि के चरणों में हाजिरी

लुधियाना (रिशव,दीपक)-जनकपुरी चौक में नववर्ष के उपलक्ष्य में लंबरदार बबलू भगानिया ने नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ भगवान वाल्मीकि जी के चरणों में अपनी हाजिरी लगाते हुए नववर्ष की शुरुआत की स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की इस मौके पर सेंट्री ईस्पेक्टर दर्शन सिंह टोनी जी ,लल्ली जी ,अमर दीपू, जस्सी विक्की लाला बिंदर शंकर विजय पांडे दीपक आदि मौजूद रहे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com