
- केन्द्रीय मंत्री व पंजाब भाजपा के चुनाव प्रभारी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अनिल ठाकुर को सौंपी जिम्मेदारी
लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता व हिमाचल परिवार संगठन के चैयरमैन अनिल ठाकुर को भाजपा हिमाचल सैल पंजाब का संयोजक नियुक्त किया । केन्द्रीय मंत्री व पंजाब भाजपा के चुनाव प्रभारी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जांलधर कार्यलय में उन्हे नियुक्ति पत्र सौंप कर बधाई दी। अनिल ठाकुर को भाजपा हिमाचल सैल पंजाब का संयोजक बनाने से हिमाचल के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई। नवनियुक्ति भाजपा हिमाचल सैल पंजाब के संयोजक अनिल ठाकुर व जिला भाजपा सचिव अमित डोगरा ने बुके भेंट कर केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के पंजाब प्रभारी गजेन्द्र सिंह शेखावत और पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का धन्यवाद किया । अनिल ठाकुर ने शेखावत व पार्टी हाइकमान को भरोसा दिलाया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वह उसे तनदेही से निभाएगे । ठाकुर ने कहा कि पंजाब में बसने वाले हिमाचल के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की देश व पंजाब हितेषी नितियों पर मुहर लगाते हुए पंजाब में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने में अहम योगदान देेंगे । जिला भाजपा सचिव अमित डोगरा, शशि ठाकुर, विक्की ठाकुर ने भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल परिवार संगठन के चैयरमैन अनिल ठाकुर को पंंजाब हिमाचल सैल की कमान सौंपने से भाजपा को राज्य में हिमाचल के लोगो में बने प्रभाव का फायदा होगा ओर भाजपा पंजाब में मजबूत होकर उभरेगी।