- नीलकंठ महादेव मंदिर व धर्मशाला की तरफ से आयोजित हुई बस यात्रा
लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)- नीलकंठ महादेव मंदिर व धर्मशाला की तरफ से हिमाचल प्रदेश स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के दर्शनों के लिए भक्त बस यात्रा के माध्यम से रवाना हुए। स्थानीय टिब्बा रोड स्थित मंदिर से महादेव सेवा दल के प्रमुख चेतन बवेजा ने बस को झंडी दिखा कर रवाना किया। इससे पूर्व चेतन बवेजा ने महंत कांता जी, प्रधान बूटी राम की मौजूदगी में पंडित सत्य नारायण जी की तरफ से उच्चारित मंत्रो के साथ यात्रा की सफलता के लिए सिद्ध पौणाहारी जी के चरणों में प्रार्थना की। चेतन बवेजा ने यात्रा आयोजन समिति के सदस्यों की तरफ से सनातन धर्म के प्रचार व प्रसार करने व जनमानस को धर्म के साथ जोडऩे की प्रंशसा करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाने वाले भक्त को यात्रा का आधा फल स्वयं ही मिल जाता है। उन्होने मंदिर कमेटी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि महादेव सेवा दल भविष्य में आयोजित वाली धार्मिक यात्राओं में पूर्ण सहयोग करेगा। महंत कांताजी, पंडित सत्य नारायण, प्रधान बूटी राम ने चेतन बवेजा सहित महादेव सेवा दल के अनय सदस्यों को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महंत कांताजी, पंडित सत्य नारायण, प्रधान बूटी राम, देवी लाल, विकास, सन्नी, नंद किशोर,सुनील कुमार, प्रदीप, जतिन्द्र गोरियन, बन्नी बवेजा, तरुण कुमार, बलदेव भोला, आशू राणा, मंगल यादव सहित अन्य भी उपस्थित रहे।