Friday, April 18

लुधियाना कोर्ट परिसर में हुआ ब्लास्ट कांग्रेस सरकार के माथे पर न मिटने वाला कलंक : बग्गा

  • वार्ड-95 में आयोजित हुआ जनसंवाद कार्यक्रम में बग्गा के सर्मथन में उमड़ी भीड़

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- आम आदमी पार्टी की तरफ से वार्ड-95 में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पंहुचे विधानसभा उतरी से उम्मीदवार मदन लाल बग्गा का स्थानीय लोगो ने स्वागत कर उनके पक्ष में एक तरफा मतदान कर उन्हें विधानसभा में भेजने का आश्वासन दिया। बग्गा ने पंजाब में कांग्रेसियो की एक दूसरे को पछाडक़र कर मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल करने की जिद्द के चलते राज्य में फैले अराजकता के माहौल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लुधियाना के कोर्ट परिसर में वीरवार को हुआ ब्लास्ट, धार्मिक स्थलों की बढ़ती बेअदबियां व गौ हत्या सहित हिन्दू धर्म ग्रंथो की बेअदबी की घटनाओ को रोकने की बजाए कांग्रेसी सता सुख हासिल करने व राजनितिक वर्चस्व बचाने की लड़ाई में जुटे हैं। उन्होने लुधियाना का प्रशासनिक कंप्लैक्स से चंद कदम की दूरी पर स्थित कोर्ट परिसर में दिन दिहाड़े हुए ब्लास्ट को राज्य सरकार की नाकामी बताते हुए कहा कि आज की घटना सतापक्ष के माथे पर कंलक से कम नहीं है। उन्होने घटना में मारे गए बेकसूर नागरिकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 50-50 लाख रुपये राशि व घायलों के इलाज के लिए जरुरत के अनुसार सहायता राशि देने की भी मांग की। इस अवसर पर फतेह सिंह, काला प्रधान, विजय शर्मा,राज सिंह, मिट्ठा, धर्मिन्द्र मंगा, गुलजार सिंह, दीपक अरोड़ा व रणजीत सिंह सहित अन्य भी उपस्थित रहे।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com