Saturday, April 26

भोली माई महंत जी के नेतृत्व में डेरा सलेम टाबरी में 17वां वार्षिक मेला व् भंडारा धूमधाम से सम्पन्न

  • शिव विवाह से मेले का आगाज,झंडे व् मेहंदी की रस्म व् कव्वालियों की महफ़िल में झूमे भक्त

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)- डेरा सलेम टाबरी के प्रमुख गद्दीनशीन भोली माई महंत जी के नेतृत्व में अलमस्त बापू गंगा राम घोरी शाह जी के निमित दो दिवसीय 17वां वार्षिक मेला व् भंडारा बड़े ही हर्षोल्लास व् श्रद्धा भाव से मनाया गया।वार्षिक मेले व् भंडारा समागम का दो दिवसीय मेले में सर्वप्रथम श्री शिव विवाह के माध्यम से आगाज किया गया जिसके पश्चात पहले झंडे की रस्म अदा की गई व् उसके बाद ताजपुर रोड से सिमरन महंत व् नगीना महंत द्वारा शगुन की मेहंदी लाकर मेहंदी की रस्म अदा की गई।ततपश्चात कव्वालियों की महफिल आयोजित की गई जिसमें देश भर से लुधियाना पहुँचे प्रसिद्ध कव्वालों में शौकत अली दीवाना,विनीत खान एंड पार्टी (पटियाला),चिश्ती कव्वाल ऐंड पार्टी (सहारनपुर),राइजिंग स्टार के रनर अप रहमत अली,रमेश सिंगला एंड पार्टी,बेबी राशि सलीम एंड पार्टी,संदीप जोगी व् सुनील हीर एंड पार्टी ने कव्वालियों के माध्यम से बापू गंगा राम घोरी शाह जी के मेले में लोक कव्वालियों द्वारा उपस्थित जनसमूह के मन को मोहित किया वहीं मंच संचालन प्रसिद्ध मंच संचालक मोहित कपूर खली एंकर ने किया।भोली माई महंत के नेतृत्व में आयोजित मेले में महंत बिरादरी से सम्बंधित विभिन्न राज्यों जिनमें मंगली माई महंत,कुराली से तम्मना महंत,हिमाचल प्रदेश से गौरी महंत,ग्रीनलैंड रवीना महंत,जगराओं से मीणा महंत,गुड्डी महंत,बिजली महंत आदि ने पहुंच कर मेले में शिरकत की।वही मेले में लुधियाना के विभिन्न राजनीतिक व् सामाजिक संस्थाओं से शिवसेना बाल ठाकरे के राज्य प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,आप नेता चौधरी मदन लाल बग्गा,शिअद नेता आरडी शर्मा,भावाधस के अशवनी सहोता,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरिंदर कल्याण,शिअद युवा विंग के अमन बस्सी,पार्षद लाला सुरिंदर अटवाल,युंका हल्का प्रभारी कमल सिक्का,एसीपी नार्थ धर्मपाल जी,थाना सलेम टाबरी प्रभारी इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण,पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से सुरिंदर गिल,महादेव सेवा दल के चेतन बवेजा,गणपति कार बाजार के करण अग्रवाल,समाज सेवी राजेश हैप्पी,गौतम चड्ढा,वरुण खन्ना,कांग्रेस नेता विक्की गिल आदि गणमान्यों ने विशेष रूप से पहुंच कर शिरकत की।मेले में पहुंचे सभी गणमान्यों, महंतों व् कव्वालियों का डेरा सलेम टाबरी की प्रमुख भोली माईं महंत जी व् संजय पहलवान द्वारा दोशाला व् मिठाई देकर सम्मान किया गया।इस दौरान डेरा सलेम टाबरी प्रमुख भोली माई महंत व् संजय पहलवान ने उपस्थित जनसमूह को मेले की बधाई देने के साथ सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।मेले के दौरान भंडारे का आयोजन किया गया जो श्रद्धालुओं में पूरी रात्रि वितरित किया गया।भोली माई महंत व् संजय पहलवान ने बताया कि डेरा सलेम टाबरी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति आगे भी हर वर्ष बड़े ही धूमधाम व् हर्षोल्लास से अलमस्त बापू गंगा राम घोरी शाह जी की याद में मेले का आयोजन करवाया जाएगा।
Attachments area

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com