- पंजाब सरकार की तरफ से चलाई गई स्कीम हर घर पक्की छत के तहत लोगों को चेक मिलने पर किया विधायक डावर का धन्यावाद
लुधियाना (रिशव)-पंजाब सरकार की तरफ से चलाई गई स्कीम हर घर छत पक्की की मुहीम के तहत वार्ड नं 57 में 49 लाभपात्रियो को 25-25 हजार के चेक बांट कर दिवाली का तोहफा देते हुए विधायक डावर ने कहा कि ये पंजाब में कांग्रेस की सरकार ही जो हर वर्ग को सहूलियत देने की कोशिश कर रही हैं जैसे बिजली के बकाया बिल माफ, पानी सीवरेज के बिलों की माफी आदि और व्यापारियो को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है इस अवसर पर डॉ पवन मेहता सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ब्लाक प्रधान विपन अरोड़ा, प्रेम वालिया, अमरीक लूथरा, सुभाष जी, जीवन जी, गोगी प्रधान, संजय मीका,अनीश हांडा,रिंकू मल्होत्रा, नीलम होजरी, ईश्व मक्कड़, काला जी, जस्सा जी, गोरव टंडन, शम्मी पाहवा, पंडित चंद्र प्रकाश, पंडित चेतन शर्मा, मोहनी जी,चन्नी ,अभिषेक मल्होत्रा, पूजा मेहरा सहित काफी संख्या में इलाक़ा निवासी उपस्थित थे