Saturday, April 26

जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले प्रितपाल पाली की गिरफ्तारी न होने के विरोध में दो दर्जन संगठनो ने रोष प्रर्दशन कर जताया रोष

  • सुखबीर बादल दलित हितैषी हैं तो पाली को दिखाए पार्टी से बाहर का रास्ता : दीपक हंस

लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी)- वाल्मीकि समाज के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले अकाली नेता प्रितपाल सिंह पाली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डा.अंबेदकर एकता मिशन पंजाब, सतगुरु रविदास जत्थेबंदी, सृष्टिकर्ता वाल्मीकि एजुकेशनल फांउडेशन,वाल्मीकि सेवक संघ,वाल्मीकि समाज एकता मंच,सतगुरु रविदास धर्म समाज,पंजाब लीगल सैल और प्रभु रत्नाकर सेना सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा संगठनो के प्रतिनिधियो ने एक स्वर में आवाज बुंलद कर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से आग्रह किया कि आरोपी को जल्दी से जल्दी सलाखो के पीछे पंहुचा कर समाज के छलनी हुए ह्रदयों पर मरहम लगाई जाए। डा.अंबेदकर एकता मिशन के अध्यक्ष दीपक हंस ने प्रितपाल सिंह पाली की तरफ से वाल्मीकि समाज के प्रति की गई जातिसूचक टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि पाली ने तंग मानसिकता का परिचय देते हुए जिस ढंग से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर समाज के ह्रदयों पर जो जख्म दिए हैं उन जख्मों का इलाज बर्तन व जूते साफ कर मांगी गई माफी नहीं बल्कि जेल की सलाखों के पीछे पंहुचा कर मिलने वाली सजा है। उन्होने अकाली दल व बसपा की तरफ से उक्त पूरे प्रकरण पर साधी गई चुप्पी पर कहा कि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल पाली को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर समाज की आहत हुई भावनाओं को शांत करें। शीतल आदिवंशी,विक्की सहोता,बबलू अनार्य, एडवोकेट दीपक भूंबक,विपन कल्याण,विक्रांत सिद्धू, अमरजीत सिंह जीता,बी.के टांक सहित अन्य नेताओ ने दीपक हंस की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि शर्म की बात है कि वाल्मीकि समाज से जुड़े राजनितिक पृष्ठभूमि के लोग पाली की तरफ से बोले गए जातिसूचक शब्दों के खिलाफ मुंह खोलने की बजाए मुंह छिपाकर आरोपी प्रितपाल पाली की मदद कर उन्हें माफी दिलाने के प्रयास कर समाज की पीठ में छुरा घोंप रहे है। जिसे समाज किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। और पाली के खिलाफ मामला दर्ज होने के बावजूद उसकी गिरफ्तारी तक संघर्ष जारी रखेगा। इस अवसर पर शीतल आदिवंशी,विक्की सहोता,विपन कल्याण,विक्रांत सिद्धू, अमरजीत सिंह जीता,एडवोकेट दीपक भंूबक, पिन्नी हंस,पप्पा बतरा,सुशील रत्त्ती,बबलू अनार्य,बी के टांक,अनिल सौंधी,राजेश कुमार, गौरव ड माना, विक्की दादरी, एडवोकेट जेम्सन घई, एडवोकेट बरजिन्द्र, विजय काली हंस, कालू हंस, सन्नी हंस,जतिन्द्र आदया, वरिन्द्र गागट,बंटी मूंग,दीपक पवमे,ऋषभ बग्गन,अजय नाहर,अनिल घई,राजीव सिद्धू,दीपक बतरा आदि भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com