Saturday, July 12

मल्हार रोड और किप्स मार्केट विकास कार्यों में भ्रष्टाचार, सीबीआई जांच करे-एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मल्हार रोड और किप्स मार्केट पर खर्च किए गए करोड़ों रुपये संदेह के घेरे में हैं और इस कथित भ्रष्टाचार की सीबीआई से जांच होनी चाहिए।  उक्त शब्द एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू सदस्य कार्यकारी समिति भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश ने प्रेस वार्ता के दौरान की।  एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु विशेष रूप से मल्हार रोड और किप्स मार्केट सहित स्मार्ट सिटी की सभी परियोजनाओं में सीधे हस्तक्षेप कर रहे हैं।  अधिवक्ता बिक्रम सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया कि मल्हार रोड और किप्स मार्केट के विकास के लिए 38.63 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे लेकिन वास्तव में लुधियाना के लोग जानते थे कि परियोजना में बहुत भ्रष्टाचार है।  अधिवक्ता सिद्धू ने कहा कि सराभा नगर के किप्स मार्केट में बिना किसी ठोस ब्लूप्रिंट के घटिया सामग्री व बेसिक मैप से छेड़छाड़ कर सिर्फ टाइल्स व फव्वारा लगाकर करोड़ों रुपये का गबन किया गया है, जबकि इस मार्किट की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है।जो अब भी वैसे ही है।  किप्स मार्केट के मूल विकास मानचित्र में एक बेसमेंट मल्टीस्टोरी पार्किंग सुविधा थी जिसे मौजूदा मानचित्र से हटा दिया गया था और स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मार्किट में जो टाइलें लगाई गई हैं, वे कई जगह जमीन में धंस गई है।  इसी प्रकार मल्हार रोड के विकास के लिए लगभग एक किलोमीटर सड़क पर 24 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया जा रहा है, लेकिन इस परियोजना में भी मानचित्र के मुताबिक150 वर्ग फुट चौड़ी सड़क खत्म करके केवल 40-50 फुट की  छोटी गली बन कर रह गई है। जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है और सड़क की चौड़ाई कम होने से ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं.  उल्लेखनीय है कि मल्हार रोड पक्खोवाल और फिरोजपुर रोड को जोड़ने वाली  मुख्य सड़क होने के कारण यहां हमेशा ट्रैफिक रहता है और इस वजह से लुधियाना के निवासी दिन भर जाम में परेशान रहते हैं और यहां कोई पार्किंग की सुविधा भी नही है।  इसके अलावा लुधियाना के सराभा नगर, गुरदेव नगर जैसे पाश इलाकों में पेयजल समस्या, बारिश के पानी की समस्या और सीवरेज निकासी की समस्या का कोई प्रावधान नहीं है.  एडवोकेट सिद्धू ने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट्स लुधियाना के लोगों को सुविधाएं देने वाले थे, लेकिन सत्ता पक्ष की अक्षमता के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है।  अधिवक्ता सिद्धू ने कहा कि मल्हार रोड पर किप्स मार्केट के प्रोजेक्ट में संबंधित ठेकेदार द्वारा जानबूझकर देरी की गई और इसकी लागत भी मूल प्रोजेक्ट से कई करोड़ अधिक बढ़ा दी गई जो कि भ्रष्टाचार का एक अलग तरीका है.एडवोकेट सिद्धू ने कहा कि किप्स मार्केट प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी में मल्हार रोड को पसंदीदा ठेकेदार को सौंप कर बिना किसी योजना के शुरू किया गया था और इन दो परियोजनाओं में पेयजल, पार्किंग, वर्षा जल आपूर्ति, कमर्शियल मार्किट  के दुकानदारों की समस्याओं को दरकिनार किया गया है।जिससे वहां के दुकानदारों में काफी रोष है।अधिवक्ता बिक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्होंने मल्हार रोड को तत्काल चौड़ा करने,  मल्हार रोड पर बने टेबल टॉप कूबड़ हटाए जाए ट्रैफिक जाम का हल किया जाए वअधूरे काम का समाधान कर अविलंब पूरा करें ताकि पिछले पांच साल से विकास के नाम पर तड़प रहे लोगों को राहत मिल सके. इस प्रेस कांफ्रेंस में हरकेश मित्तलजिलाध्यक्ष भाजपा ट्रेड सेल,  संजीव पुरी अध्यक्ष, एसबीएस मंडल, संजीव शेरू सचदेवा अध्यक्ष,अग्र नगर मंडल, प्रिंस भंडारी, अध्यक्ष, ऋषि नगर मंडल, संदीप वाधवा, अध्यक्ष, घुमारमंडी मंडल,भारत नगर अध्यक्ष राकेश जग्गी, जतिन शर्मा, हिमाशु शर्मा, विकास सूद, राज पहलवान, लकी चोपड़ा, राजकुमार खैरा, जीत कुमार भगत, दर्शन भगत बीएसएलएल, सुभाष गांधी, मनीष शर्मा, परवीन सिंह, यश शर्मा और दीपक यादव मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com