- अविनाश वासुदेवा गायत्री महिला मंडल की ओर से किया गया 7 कुंडलिया गायत्री यज्ञ
- टीम मैंजिक ने धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर सभी को किया भाव विभोर
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना बीआरएस नगर में श्री गणपति उत्सव कमेटी की तरफ से आयोजित 10वें गणपति महोत्सव राजा के दरबार में भक्तों की तरफ से बनाए गए 56 प्रकार के भोगो को गणपति बप्पा को अर्पित कर प्रसाद के रूप में भक्तों में नितरित किए गए । विश्व में अमन शांति के लिए अविनाश वासुदेवा गायत्री महिला मंडल की ओर से 7 कुंडलिया गायत्री यज्ञ राजा के दरबार के मुख्य सेवादार राकेश बजाज,उत्सव कमेटी के सभी सदस्यों की मौजूदगी में किया गया । वही टीम मैंजिक (मैजिक हैल्थ प्वांइट)की ओर से धार्मिक कार्यक्रम पेश किया गया । सांयकालीन भजन संध्या में वीर सिमर एंड पार्टी ने गणपति बप्पा का गुणगान किया । वही गणमान्य अतिथियो नें गणपति बप्पा की आरती उतार बप्पा का आर्शीवाद लिया । राकेश बजाज ने बताया कि हर वर्ष गणपति बप्पा के तरह सैकड़ो परिवारो की ओर से अपने हाथों से बनाए 56 प्रकार के भोग गणपति बप्पा को अर्पित कर अपनी मनोकामनाए मांगी व आर्शीवाद लिया । टीम राजा के दरबार के सेवक विजय बजाज, विशाल सूद, प्रमोद कपूर,जय ढींगरा,बौवी मल्हौत्रा, नितिन गुप्ता, वरिन्द्र गर्ग, रामपाल शर्मा, संजय खोसला, रमन मितल,कृष्ण गोगना,स्वामी शर्मा, राज चावला, जगमोहन कोछड़, सुरेश कोछड़,राकेश कोछड़, हरमोहन वालिया,जगदीश पुरी,दीपक कुमार,सुमित मितल,आर.के जिंदल,सुनील मितल,मनीष शर्मा,विजय शर्मा,गगन शर्मा,उमेेश वर्मा,परमपाल सिंह,महिला विंग सदस्य सुदेश अरोड़ा, प्रवीण अग्रवाल, पिंकी गुप्ता, सुमन बजाज, निधि बजाज, रितू सूद, नर्मदा ढंीगरा, अनुराधा खोसला, किरण कोचर, ज्योति वर्मा, जिया कपूर, ईशा बजाज व अन्य सदस्यों ने गणपति बप्पा का पूजन करवाया ।