Saturday, April 26

गणपति बप्पा सुख-समृद्धि के देवता : राकेश बजाज

  • राजा के दरबार में श्री गणपति उत्सव कमेटी के सदस्यों ने किया गणपति बप्पा का अभिषेक

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना  बीआरएस नगर में श्री गणपति उत्सव कमेटी की तरफ से आयोजित चल रहे 10वें गणपति महोत्सव राजा के दरबार में राजा के दरबार के मुख्य सेवादार राकेश बजाज,मुख्य यजमानों अश्वनी मखीजा,राकेश मखीजा,अखिल जिंदल,सुरेश जिंदल,बलजिन्द्र सिंह,सुभाश कत्याल,प्रदीप बांसल,मनीष चावला व उत्सव कमेटी के सभी सदस्यों ने गणपति बप्पा का अभिषेक कर आर्शीवाद लिया । प्रसिद्ध भजन गायक संदीप सूद ने गणपति बप्पा व मां भगवती के भजनों के माध्यम से भक्तों को भाव विभोर किया । वही स्त्री सत्संग सभा की ओर से गजानन की जय होवे.., वरदान दो बुद्धि के देवता गणेश.. आदि भजन गाकर विघ्नहर्ता का आह्वान किया। पार्षद चौधरी यशपाल,गोविन्द्र गौधाम से अशोक धवन,सुंदरदास धमीजा,सोनी वालिया,रामलीला कमेटी से दिनेश मरवाहा,कमल बस्सी,समाज सेविका इंदू खुराना, संदीप बजाज निटी,रोहित साहनी,हैप्पी कालड़ा,अजय बहल, गगनदीप आहलूवालिया ने गणपति बप्पा का आर्शीवाद लेकर बप्पा की आरती उतार सभी भक्तों को गणपति महोत्सव की बधाई । राकेश बजाज ने आए हुए गणमान्यों को स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया ।  राकेश बजाज ने प्रभु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गणपति सुख-समृद्धि के देवता हैं। विघ्नहर्ता के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती । राकेश बजाज ने बताया कि 19 सिंतबर को सोरज वर्मा एंड पार्टी की ओर से गणपति बप्पा का गुणगान किया जाएगा । इस अवसर पर  विजय बजाज, विशाल सूद, प्रमोद कपूर,जय ढींगरा,बौवी मल्हौत्रा, नितिन गुप्ता, वरिन्द्र गर्ग, रामपाल शर्मा, संजय खोसला, रमन मितल,कृष्ण गोगना,स्वामी शर्मा, राज चावला, जगमोहन कोछड़, सुरेश कोछड़,राकेश कोछड़, हरमोहन वालिया,जगदीश पुरी,दीपक कुमार,सुमित मितल,आर.के जिंदल,मनीष शर्मा,विजय शर्मा,गगन शर्मा,उमेेश वर्मा,परमपाल सिंह,महिला विंग सदस्य सुदेश अरोड़ा, प्रवीण अग्रवाल, पिंकी गुप्ता, सुमन बजाज, निधि बजाज, रितू सूद, नर्मदा ढंीगरा, अनुराधा खोसला, किरण कोचर, ज्योति वर्मा, जिया कपूर, ईशा बजाज  व अन्य भी उपस्थित थे ।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com