- प्रेम जीत बने शिवसेना के वाइस चेयरमैन
लुधियाना (संजय मिंका)-आज इंदिरा कॉलोनी में शिवसेना के राष्ट्रीय प्रधान हनी भारद्वाज और पंजाब के चेयरमैन नरेंद्र थप्पड़ की अगुवाई में इंदिरा कॉलोनी में एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में इंदिरा कॉलोनी के प्रेम जीत को शिवसेना का वाइस चेयरमैन बनाया गया मीटिंग में नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर सही नागपाल राजन मल्होत्रा प्रिंस मल्होत्रा सुमित कुमार नीरज कुमार प्रिंस वर्मा सतनाम सिंह संतोष सनी रमन आदि उपस्थित थे