Saturday, April 26

यूएंडआई इंटरनेशनल की तरफ से फैशन वीक सीजन 3 में आईआईएफटी के स्टूडेंट्स इंडो वेस्टर्न विद फुलकारी कलेक्शन करेंगे तैयार, 18 से 19 सितंबर तक दिखाएंगे प्रतिभा

लुधियाना (विशाल,राजीव)-यूएंडआई इंटरनेशनल फैशन वीक आगामी माह 18 और 19 सितंबर को शहर में होने जा रहा है। इसके लिए इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नालाजी (आईआईएफटी) के विद्यार्थियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को इंस्टीट्यूट में इस संबंधी आयोजित कार्यक्रम में जानकारी देते डायरेक्टर गीता नागरथ ने कहा कि आईआईएफटी के फैशन डिजाइनिंग विभाग के 20 विद्यार्थी फैशन वीक के लिए ड्रेसिस तैयार कर रहे हैं।इस बार वह इंडो वेस्टर्न विद फुलकारी कलेक्शन तैयार करने जा रहे हैं, जिसमें शार्ट, मिड लेंथ और गाउन हर तरह की ड्रेसिस होगी। जहां तक फेब्रिक की बात है तो जोरजट, रा सिल्क, क्रेप के साथ फुलकारी का इस्तेमाल किया जाएगा और बीच-बीच में मिरर वर्क का भी प्रयोग होगा।विद्यार्थियों ने जानकारी देते कहा कि वह इस फैशन वीक के लिए काफी उत्साहित हैं क्योंकि उनके द्वारा तैयार की गई ड्रेसिस पर माडल्स रैंप वाक करेंगे। उन्होंने कहा कि फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए रंगों का इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल अभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पहले चरण में स्केचिज और पेटर्न मेकिंग का कार्य शुरू किया गया है। 20 अगस्त से ड्रेसिस की स्टिचिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और 25 अगस्त तक इसे पूरा कर दिया जाएगा। इसकाे लेकर छात्राें में जबरदस्त उत्साह है।गीता नागरथ ने कहा कि तकरीबन डेढ़ साल के बाद इंस्टीट्यूट खुलने पर विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है जिसके लिए फैक्लटी और विद्यार्थियों दोनों में ही खासा उत्साह दिख रहा है। फैशन वीक में सेलिब्रिटीज भी शामिल होती हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com