Thursday, April 24

श्री संकट मोचन राम दरबार हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया

लुधियाना,(संजय,मिंका)-श्री संकट मोचन राम दरबार हनुमान मंदिर स्थित जगराओ पुल में आज हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया गया, जिसमें मंदिर प्रमुख व् संचालक आदरणीय पंडित बाबूराम भारद्वाज जी के निर्देशानुसार मंदिर में विराजमान सिन्दूरी हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष सभी भक्तों ने मिलकर बड़ी उत्सुकता और जोश के साथ समर्पित होकर हनुमान जी की पूजा की व् विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर पंडित बाबूराम भरद्वाज, पंडित सूर्यभान द्रिवेदी, पंडित गिरजेश शास्त्री, पंडित अनुज शास्त्री, पंडित शिवम् भरद्वाज ने सभी भक्तों को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई दी व् पंडित बाबूराम भरद्वाज व् पंडित शिवम् भरद्वाज ने हनुमान जी की मूर्तियों पर सिन्दूर और चाँदी का वर्क चढ़ाने की परम्परा के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसा माना जाता है कि श्री राम जी की लम्बी उम्र के लिए एक बार हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिन्दूर चढ़ा लिया था और इसी कारण उन्हें और उनके भक्तो को सिन्दूर चढ़ाना बहुत अच्छा लगता है, जिसे चोला भी कहते है और पंडित जी ने बताया कि संध्या के समय दक्षिण मुखी हनुमान मूर्ति के सामने शुद्ध होकर मन्त्र जाप करने को अत्यन्त महत्त्व दिया जाता है, हनुमान जयन्ती पर रामचरितमानस के सुन्दरकाण्ड पाठ को पढना भी हनुमान जी को प्रसन्न करता है। सभी मन्दिरो में इस दिन तुलसीदास कृत रामचरितमानस एवं हनुमान चालीसा का पाठ होता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के नेता गोल्डी सभरवाल, मंदिर सेवादार अनोख मित्तल, अवदेश भारद्वाज, आशीष भारद्वाज, अभिषेक भरद्वाज, गौतम चायल, विजय व् अन्य सेवादार उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com