Thursday, April 17

रविवार लॉकडाउन को लेकर हुआ करोड़ो रूपए का नुकसान- बिट्टू गुम्बर

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना के स्थानिय गऊशाला रोड पर हुई व्यापारी वर्ग की मीटिंग में सरकार को आड़े हाथ लेते  सभी व्यापारियों ने आज रविवारिया लॉकडाउन को लेकर करोड़ो के नुकसान का खुलासा किया।इसी तरह व्यापार वर्ग गारमेंट्स शहरी के प्रधान बिट्टू गुम्बर ने कहा कि रविवार को छुट्टी होती है, सभी लेबर वर्ग और दूर दराज से लोग खरीददारी करने के लिए आते है।गौशाला रोड के प्रधान राजू वोहरा ने कहा की व्यापार तो पहले ही बहुत ज्यादा मंदी हालात में है और ऊपर से ये रविवार का लॉकडाउन व्यापार को तभा कर देगा।इसी तरह तरपाल के कारोबारी प्रधान चंद्रकांत चड्डा ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द ये रविवार वाला लॉकडाउन बदल कर चाहे सोमवार को करना चाहिए।
सभी व्यापारियों ने मांग की है कि एक दिन के बंद से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, अगर सरकार को लगता है कोरोना बहुत ज्यादा फैल रहा है, तो पूर्ण तौर पर 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा देना चाहिए। मीटिंग को संबोधित करते हुऐ प्रधान बिट्टू गुम्बर, चंद्रकांत चड्डा, राजू वोहरा,नितन घंड, गोल्डी सभरवाल, अमन चौधरी आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com