Sunday, May 11

रीगल फिटनेस स्टूडियो की तरफ से पुलिस थाना डिवीजन 3 की नव नियुक्त एसएच्ओ मधु बाला को सन्मानित किया

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना में रीगल फिटनेस स्टूडियो की तरफ से पुलिस थाना डिवीजन 3 की नव नियुक्त एसएच्ओ मधु बाला के साथ मीटिंग करके उन्हें समानित किया गया। इस मौके पर रीगल फिटनेस स्टूडियो के डायरेक्टर अमरजोत सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान शहर के बितरी इलाके में मैडम के द्वारा आते ही क्राइम पर नकेल डाल ली गई है। जो शहर के लिए काफी सहरनिया है।इसलिए इसके साथ उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह भी पूरा सहयोग करेंगे।इस दौरान उनके साथ शंकर, दीपेन व दीपक पहलवान आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com