लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना में रीगल फिटनेस स्टूडियो की तरफ से पुलिस थाना डिवीजन 3 की नव नियुक्त एसएच्ओ मधु बाला के साथ मीटिंग करके उन्हें समानित किया गया। इस मौके पर रीगल फिटनेस स्टूडियो के डायरेक्टर अमरजोत सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान शहर के बितरी इलाके में मैडम के द्वारा आते ही क्राइम पर नकेल डाल ली गई है। जो शहर के लिए काफी सहरनिया है।इसलिए इसके साथ उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह भी पूरा सहयोग करेंगे।इस दौरान उनके साथ शंकर, दीपेन व दीपक पहलवान आदि मौजूद रहे।
Previous Articleपुस्तकों को पढ़ने की शक्ति को बढ़ावा देने के लिए, मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल की तरफ से विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस मनाया गया
Next Article इलाका निवासियों को गनदे पानी से मिलेगी निजात