Wednesday, July 2

इलाका निवासियों को गनदे पानी से मिलेगी निजात

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल) – वार्ड नः 58 के इलाका दौलत कालोनी की गलियों मे पीने वाले पानी के गन्दा और प्रदूषित की कई शिकायते बार – बार आने को ध्यान मे रखते हुए इलाका पार्षद काला जैन नवकार की मेहनत सदका , हल्का विद्यायक सुरेन्द्र डाबर और मेयर बलकार सिंह सिंधू के सहयोग से दौलत कालोनी की गलियों मे पानी की नई पाईपे डालने का शुभारंभ पार्षद काला जैन नवकार टीम और इलाका निवासियों द्वारा किया गया । इस अवसर पर तरसेम लाल बब्बू , हरजिंदर सिंह सैनी , साजन बांसल ,  दलजीत सिंह शंटी , जुगनू कुमार , ललित जैन पौली, अजय गुप्ता ,  विकास जैन , जसदेव सिंह , राज वर्मा , पाखर सैनी ,  विमल कुमार , अश्विनी वर्मा उपस्थित हुए ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com