Friday, March 21

जिम एकता वेलफ्फेर एसोसिएशन की तरफ से पंजाब सरकार द्वारा जिम बंद करने का विरोध किया

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना के मिनी रोज गार्डन  स्तिथ जिम टाउन में जिम एकता वेलफ्फेर एसोसिएशन के चैयरमेन रमेश बांगड़ और जनरल सेक्रेटरी अमरजोत सिंह ज्योति  के अध्यक्षता मे पंजाब सरकार द्वारा जिम बन्द होने के विरोध में प्रेस वार्ता का आयोजन करके कहा कि सरकार द्वारा जो जिम बन्द करने का निर्णय लिया गया वो बहुत गलत है। जिस कारण हजारो नोजवान, कोच और स्टाफ  का जहाँ रोजगार खतरे में पड़ गया है। वही पंजाब के लाखों  नोजवानों जिम न करने से सेहत पर प्रभाव पड़ेगा और वो नशे की तरफ जाना शुरू कर देंगे। जिससे उनकी इम्युनिटी कमजोर होगी। जिससे कोरोना और बढ़ेगा आज तक किसी भी जिम में कोरोना नही आया क्योंकि जिम में मशीनों का फासला 5 फुट होता है। जो आज कोरोना ने भयंकर रूप लिया है इसमें सरकार खुद जिम्मेवार है।क्योंकि राजनीतिक रैलियों पर लगाम नही लगाई गई और व्यापार बंद करने में लगी है सरकार।ऐसे में लोग आर्थिक स्तिथि से मर जायेंगे लोग।व्यापार बिल्कुल खत्म हो जाएगा।अगर सरकार ने जल्दी अपना फैसला वापिस नही किया तो हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com