Friday, March 21

एक्सपायर हुई फॉगिंग दवाइयों के ड्रमों के मामले की कड़ियां तेल घोटाले के साथ जोड़कर जांच की जाये -सुनीता शर्मा

लुधियाना,(संजय मिका)-फॉगिंग में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों के 26 ड्रम नगर निगम के स्टोर में पड़े-पड़े एक्सपायर हो गए है। इस प्रकरण में भाजपा पार्षद दल की नेता सुनीता रानी शर्मा ने निगम के अफसरों की कारगुजारी पर सवाल खड़े कर दिए है। पार्षद सुनीता रानी शर्मा का आरोप है कि चाहे तेल घोटाला हो या लाखों रुपयों की दवाइयां एक्सपायर होने का, ऐसे मामलों में जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करने की बजाय कथित घोटालों पर पर्दा डालने के लिए लीपापोथी की जा रही है। भाजपा पार्षद दल की नेता सुनीता रानी शर्मा ने मेयर से आग्रह किया है कि अफसरों के घोटालों और लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए लीपापोती वाली कार्रवाई मत होने दीजिये। नगर निगम प्रशासन राजस्व जुटाने के लिए लोगों की प्रॉपर्टी सील करने तक उतारू हो जाता है। इसलिए लोगों का भी अधिकार बनता है कि अगर वे नगर निगम को राजस्व दे रहे हैं, तो विकास कार्यो या सुविधाओं के रूप में उन्हें मूल लौटाया जाए। हैरानी की बात है कि नगर निगम अधिकारियों की शह पर तेल घोटाला हो जाता है और निचले स्तर के कर्मियों पर गाज गिरा बड़ी मछलियों को बख्श दिया जाता है। उन्होंने एक्सपायर हुई फॉगिंग दवाइयों के ड्रमों के मामले की कड़ियां तेल घोटाले
के साथ जोड़कर जांच करने की मांग उठाई है क्योंकि 95 लीटर डीजल में 5 लीटर दवाई इस्तेमाल होती है। इन दवाइयों का सहीं इस्तेमाल तभी होता न अगर डीजल का उपयोग सहीं तरीके से किया गया होता। वहीं, एक्सपायर हुई दवाइयां रिप्लेस करने का तर्क निगम अधिकारी दे रहे हैं। ऐसे में क्या गारंटी है कि संबंधित कंपनी की ओर से एक्सपायर हुई दवाइयों के बदले में सहीं स्टॉक
ही मुहैया करवाया जाएगा 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com