

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना के मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में वेबिनार के जरिए बैसाखी का त्यौहार मनाया गया।बैसाखी के महत्व को बताते हुए छात्राओ ने कई गतिविधियों पर में भाग लिया जैसे भगड़ा, गिद्दा आदि।बच्चो को पंजाबी पोषक पहनाई गई।लड़किया पंजाबी सूट में बहुत ही आकर्षक दिख रही थीं और जवान लड़के रंगीन पंगड़ी में पंजाबी गबरू के रूप में बहुत अच्छे दिख रहे थे।बच्चो ने विबेनार में ही टैलेंट दिखाते हुए घर मे वैस्ट मैटेरियल के साथ बैसाखी थीम पर सजाया गया।विबेनार में बच्चों को कृषि का महत्व और किसानों की मेहनत के बारे में अवगत करवाया गया।प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर ने सभी माता-पिता और छात्रों को शुभकामनाएं दी और सभी का धन्यवाद किया।