
- वैक्सीन से नही वायरस से डरिये
लुधियाना (अरुण जैन)-श्री महावीर जैन युवक संघ की तरफ से 18 अप्रैल दिन रविवार को जैन स्थानक नजदीक फव्वारा चौक सिविल लाइन लुधियाना में फ्री टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 45 वर्ष की आयु के व्यक्ति को वेकसिन का टीका लगाया जाएगा श्री महावीर जैन युवक संघ के प्रधान संजय जैन, उप प्रधान गौरव जैन, महामंत्री मुकेश जैन आपसे निवेदन करते हैं कि आप अपना आधार कार्ड लेकर आऐं और मास्क लगाकर आऐं ।