
- बाबा साहिब द्वारा रचित सविधान में सबको दिया गया समानता का अधिकार : राज कुमार
- अटवाल राज कुमार अटवाल ने बाबा साहिब को की पुष्पांजली अर्पित।
लुधियाना (ਸੰਜੇ ਮਿੰਕਾ)-भारत के संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार अटवाल की अध्यक्षता में श्रद्धांजली समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री जीवन गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा सभी ने मिलकर बाबा साहब को याद करते हुए नमन किया और अपनी पुष्पांजली अर्पित की। जीवन गुप्ता ने इस अवसर पर बाबा साहिब को नमन करते हुए कहाकि डॉ. बी.आर. आंबेडकर जी भारत के हर नागरिक को अपने संविधान में समान अधिकार दिए हैं। बाबा साहिब ने समतामूलक न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए बहुत संघर्ष किया था और उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा। राज कुमार अटवाल ने सभी से न्याय व समता पर आधारित समाज के लिए सदा प्रयत्नशील रहने का आह्वान किया। अटवाल ने कहाकि बाबा साहिब ने देश को एकता के सूत्र में बाँधने का काम किया। बाबा साहिब का विराट जीवन व विचार हमारी प्रेरणा का केंद्र है। अटवाल ने उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए, उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष यशपाल जनोत्रा, महेश दत्त शर्मा , आर. डी.शर्मा,जिला महासचिव राम गुप्ता,कांतेंदू शर्मा, एस.सी. मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलविंदर सिंह, पार्षद सुरिंदर कुमार अटवाल, पार्षद यशपाल चौधरी आदि उपस्थित थे।