
लुधियाना,(विशाल,सचिन)-लुधियाना में नटखट स्टैपस कलब की तरफ से बैसाखी का त्यौहार कोविड के निर्देश का पालन करते हुए इसे आनलाइन व आफलाइन दोनों तरह से मनाया गया। घर बैठे ही बच्चों ने पंजाबी वेशभूषा में डांस करते हुए गिददा, भगड़ा डालते तसवीरें और वीडियो शेयर की और किसानों के सुख की कामना कर सभी को बधाई दी। कलब डायरेक्टर भारती सचदेवा ने किसानों के हक की बात की और बच्चों को पंजाबी विरसे के साथ जुड़े रहने का संदेश दिया।