Friday, March 21

लुधियाना के सतीश चंद्र धवन कॉलेज की प्रिंसिपल का चार्ज डॉ. गुरप्रीत कौर ने संभाला

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना सतीश चंद्र धवन (एससीडी) सरकारी कॉलेज की प्रिंसिपल का चार्ज डॉ. गुरप्रीत कौर ने  संभाल लिया। इससे पहले डॉ. गुरप्रीत कौर सरकारी कॉलेज मलेरकोटला में प्रिंसिपल का कार्यभार संभाल रही थी। बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से इसी साल 9 फरवरी को उन्हें बतौर प्रिंसिपल पदोन्नत किया गया था। प्रिंसिपल बनने से पहले वह सरकारी कालेज गर्ल्स में पिछले 34 सालों से वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष के तौर पर सेवाएं दे रही थी।डॉ. गुरप्रीत कौर ने अपने अध्यापन काल में 22 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं और वह कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह पांच पाठ्य पुस्तकों की भी रकी भी रचना कर चुकी है। डा. गुरप्रीत पंजाब यूनिवर्सिटी चडीगढ़ द्वारा बनाई गई जांच कमेटी की भी सदस्या रह चुकी हैं। बड़ी बात यह है कि डॉ. गुरप्रीत कौर आज जिस सतीश चंद्र धवन कॉलेज की प्रिंसिपल बनी हैं, उसी की वह छात्रा भी रह चुकी हैं। डॉ. गुरप्रीत वर्ष 1980 से 1983 तक कॉलेज के पहले कॉमर्स बैच की छात्रा रही हैं। उनके पदभार संभालने के मौके पर कॉलेज का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। उन्होंने गुलदस्ता देकर नई प्रिंसिपल का स्वागत किया। डॉ. गुरप्रीत कौर ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगी। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com