
लुधियाना(विशाल,अरुण जैन)- पँजाब में दिन प्रति दिन बिगड़ रही ला एंड आर्डर की स्थिति के विरोध में आज महिला मोर्चा लुधियाना की जिलाध्यक्षा मनिंदर कौर के नेतृत्त्व में पँजाब सरकार में फूड सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु के कोछड़ मार्किट स्थित कार्यालय के बाहर महिला कार्यकर्ताओं ने एक विशाल रोष प्रदर्शन किया, इस अवसर पर श्रीमती घुम्मण ने कहा लुधियाना सहित पूरे पँजाब में हर रोज़ चोरी स्नैचिंग लूटमार ओर बलात्कार जैसी अनेकों घटनाएं घट रही हैं और पँजाब का मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह रोम के नीरो की तरह अपने महलों में आराम फरमा रहा है और पँजाब सरकार के मंत्री भी कोई काम करने की जगह उसके दरबारियों की तरह उसके आगे पीछे डुगडुगी बजा कर सिर्फ अपने राजे को खुश करने में लगे हुए हैं श्रीमती घुम्मण ने कहा बीते दिनों राष्ट्रीय SC/ST कमीशन के चैयरमेन श्री विजय सांपला ने होशियारपुर का दौरा करके दलित बच्ची ने अपने साथ बलात्कार होने के बाद आत्महत्या कर लेने के मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें पिछले 15 दिनों में पँजाब में 7 दलित महिलाओं के साथ बलात्कार होने की शिकायतें मिलना यह सिद्ध करता है कि पँजाब सरकार के ढीली अप्रोच व अकर्मण्यता के कारण प्रशासन अपनी पकड़ खो चुका है और हालात दिन प्रतिदिन हाथ से निकलते जा रहे हैं , इस अवसर स्थिति का मुकाबला करने के लिए मंत्री भारत भूषण आशु की जगह उनकी पार्षद पत्नी श्रीमती ममता ने श्रीमती घुम्मण के सवालों की जगह यह कह कर पीछा छुड़ाने की कोशिश करते हुए कहा कि पहले किसानों का मसला सुलझाओ फिर अन्य मुद्दों पर बात करूंगी ओर श्रीमती ममता आशु ने महिला मोर्चा द्वारा दी गई चूड़ियां लेने से इंकार कर दिया, उनके इस जवाब पर पलटवार करते हुए कहा कब तक किसानों के पीछे छिप कर पँजाब की सभी समस्याओं से भागते रहोगे, भाजपा जिलाप्रधान श्री पुष्पेंद्र सिंगल ने चेतावनी देते लहज़े में कहा कैप्टेन साहब मुगालते में हैं कि उन्होंने किसानों को कृषि कानूनों को बहका कर केंद्र के विरुद्ध मोर्चा खुलवाकर अपने सारे वादों व गुटका साहिब पकड़ कर सारी झूठी कसमों से पीछा छुड़वा लिया है और किसानों के वेश में कांग्रेसी गुंडों से भाजपा नेताओं पर हमलों से भाजपा के लिए पँजाब की राजनीति में दरवाजे बंद कर दिये हैं ओर 2022 में वह फिर आराम से CM बनने वाले हैं पर ऐसा नहीं होगा भाजपा कार्यकर्ता पँजाब के चप्पे चप्पे पर कांग्रेसियों को घेर कर पंजाब के विकास और कैप्टेन की झूठी कसमों का हिसाब मांगेगा ओर कांग्रेस के हर तशद्दुद का डट कर मुकाबला करेगा। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रभारी,जिला उपाध्यक्ष किरन शर्मा,जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी गोसाई,पंजाब महिला मोर्चा की सचिव सुधा खन्ना,जिला महासचिव सोनिया शर्मा,हरमन प्रीत कौर,जिला उपाध्यक्ष सीमा शर्मा,ऋचा गुलाटी,मीना गुप्ता,अरुणा नागी,अफरीदा,मोनिका,बब्बल सोनिका कौर,मीनू,कमल शर्मा,रमन,रेखा भुल्लर,भावना जिंदल,संतोष रानी,सुमन शर्मा,रमन बंसल,सीमा शर्मा, राजवंत कौर,उषा रानी,कुलदीप कौर, पूजा ,अनिल कुमारी आदि महिला रोष पर्दर्शन में शमिल हुयी!