Friday, April 18

हारे का तू है सहारा सांवरे ,हमने भी तुझको है पुकारा सांवरे

  • श्री श्याम परिवार ने करवाया श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का तीसरा वार्षिक उत्स्व 

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-  हारे का तू है सहारा सांवरे ,हमने भी तुझको है पुकारा सांवरे  तथा मै लाडला खाटू वाले का आदि मधुर भजनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे | भक्त श्री खाटू श्याम जी के सुंदर सजे दरबार  में नतमस्तक हो मुरादें मांग रहे थे | मौका था श्री श्याम परिवार जमालपुर की ओर से श्री शिव शक्ति मंदिर किदवई नगर में करवाए गए श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के तीसरे वार्षिक उत्स्व का | वार्षिक उत्स्व का शुभारंभ परिवार के हरीश गर्ग और सतीश गर्ग ने पूजन कर किया | वार्षिक उत्सव में  श्री श्याम मासिक संकीर्तन संजय अग्रवाल, उमेश कुमार बजाज,अरुण कुमार जैन,श्री बालाजी सेवा संघ सोसाइटी के प्रधान शाम लाल गुप्ता,सेक्टरी राजीव सिंगला आदि विशेष रूप से शामिल हुए | परिवार के सदस्यों ने आए हुए मुख्या अतिथियों का स्वागत किया | उत्स्व में प्रसिद भजन गायक हेमंत अग्रवाल द्वारा श्याम प्रभु का गुणगान किया गया | उत्स्व में श्री खाटू श्याम जी का भव्य दरबार सजाया गया | भक्तों को श्री श्याम बाबा का खजाना बांटा गया | इस मौके पर सतीश गर्ग,हरीश गर्ग,रिशु गर्ग,रजत गोयल,गगन सिंघानिया,नीरज गोयल,रजत गोयल,राजू सिंगला,संजू,शिवा वालिया,विनोद गोयल,गौरव बजाज,इशू बत्रा,मनीष,मंगल गुप्ता भगवान दास गर्ग,हर नारायण गर्ग, सुदर्शन गोसाईं,सुभाष माटा ,सुरेंदर गुप्ता,सत्य प्रकाश गोयाल,विनोद गोयल,,आदि मौजूद थे |  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com