Thursday, July 3

28वां विशाल रक्तदान कैंप 25 अप्रैल को, रक्तदान करना पुण्य का कार्य :- राकेश बजाज

लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)-भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष में 1989 से मानवता की सेवा को समर्पित न्यू यंग फाइव स्टार क्लब, भोले बाबा रतन मुनि जैन युवा संघ तथा मां वैष्णो देवी चैरिटेबल हॉस्पिटल की ओर से 28वां विशाल रक्तदान कैंप 25 अप्रैल को लुधियाना के सुंदर नगर स्तिथ किंग पैलेस में लगाया जा रहा है। रक्तदान कैंप की सूचना जन-जन तक पहुंचाने के लिए क्लब की ओर से विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर सूचना केंद्र खोले जा रहे हैं। ताकि कैंप में अधिक से अधिक लोग आकर रक्तदान कर थैलेसीमियां से पीड़ित मरीजों की मदद कर सकें। इसी उपलक्ष्य में क्लब की ओर से ऑल मोचपूरा बाजार एसोसिएशन के साथ बैठक प्रधान राकेश बजाज की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सभी एसोसिएशन के सदस्यों ने कैंप में आकर रक्तदान करने का आश्वासन दिया प्रधान राकेश भैया ने कहा कि रक्तदान करना महादान है। उन्होंने कहा कि अगर पुण्य करना है रक्तदान करें रक्त धन दौलत से नहीं खरीदा जा सकता। क्लब के प्रधान राजेश जैन बॉबी ने बताया कि कैंप की तैयारियों सदस्यों की ओर से शुरू कर दी गई है। क्लब के सदस्यों की ओर से महानगर की विभिन्न संस्थाओं के साथ बैठकें कर रक्तदान कैंप का प्रचार किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कैंप में एकत्रित रक्त से थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों की मदद की जाएगी। इस मौके संजय क्वात्रा, प्रमोद कपूर ,सनी मोंगा, राकेश गुप्ता, समीर गुप्ता ,अमित कपूर, सुरेंद्र चोपड़ा, प्रवेश कालिया, जसपाल सिंह ,अंकुर कालिया, राजन मल्होत्रा, कपिल महेंद्र ,अखिल गुप्ता ,आशु डंग,नरेश जैन दूगड़,  राजीव जैन ,राकेश टंडन, हैप्पी खन्ना, श्री ज्ञान मंदिर के प्रधान प्रवीण बजाज आदि उपस्थित थे।Attachments area

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com