लुधियाना,(विशाल.राजीव)-लुधियाना महानगर की एतिहासिक सैरगाह रखबाग में बने पक्षी स्थल में पक्षी सेवा सोसायटी (रजि.) द्वारा पक्षियों को दाना पानी डालकर व फूलों के साथ होली खेलकर होली पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मुखय रूप से मार्केट कमेटी कमेटी के चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा व शिव वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बिट्टू गुुंबर उपस्थित हुए। सोसायटी के पैट्रेन सुखदेव थापर, प्रधान अशोक थापर, मनीष सामा, हीरा लाल गोयल, सतीश बजाज, केवल वर्मा ने बताया कि यहां रोजाना पक्षियों को मक्की, ज्वार, कनक व भिगोई हुई मंूगी की दाल, कौवों को पनीर, सविया, कुत्तों को ब्रेड, दूध इत्यादि डाला जाता है। साथ बीमार पक्षियों की दवाई व सेवा की जाती है। दर्शन बवेजा व बिट्टू गुंबर ने कहा कि पक्षियों को दाना-पानी डालने के बाद सभी सदस्यों के साथ फूलों की होली खेली गई साथ ही कोरोना महामारी को इस विश्व से खात्मे के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मनोहर लाल, ताज बर्मन, राजिंदर शंटी, हैप्पी, राकेश ननचाहल, श्रीमति आशा थापर, मलिका थापर, अयान थापर, अराध्या थापर, अशीष थापर, मोहनवीर चौहान, रमणदीप संधू, हरकेश मित्तल, बाबू राम, विक्की कुंद्रा, पवन सचदेवा, विजय मौर्या, कमल सिक्का, विशाल जैन, नितिन जैन, राकेश धवन, एडवोकेट चरणप्रीत सिंह, मोती गोयल, टोनी मक्कड़ आदि ने जमकर फूल होली मनाई।
Related Posts
-
लुधियाना जामा मस्जिद में काली पट्टियां बांध के जुम्मे की नमाज अदा की गई
-
लुधियाना सांस्कृतिक समागम की ओर से कॉमेडी नाटक स्टैंडअप मिस्टर खुराना का मंचन,लोगो को खूब हंसाया, इमोशनल भी किया
-
ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ‘ਚ ਚੱਲ ਰਹੀ ਕਣਕ ਦੀ ਖ਼ਰੀਦ ਸਬੰਧੀ ਖ਼ਰੀਦ ਏਜੰਸੀਆਂ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨਾਲ ਕੀਤੀ ਵਰਚੂਅਲ ਮੀਟਿੰਗ ਅਤੇ ਲਿਆ ਜਾਇਜ਼ਾ