Thursday, April 24

जय मां चिंतपूर्णी बालाजी सेवा संघ की ओर से होली के उपलक्ष्य में किया गया कीर्तन का आयोजन

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-जय मां चिंतपूर्णी बालाजी सेवा संघ और समस्त मोहल्ला निवासियों की ओर से होली के रंग बालाजी के संग का आयोजन नीम वाला चौक स्थित श्री दुर्गा विश्वकर्मा मंदिर के पास संजीव मल्होत्रा की अध्यक्षता में किया गया | इसमें बालाजी के भजनों का गुणगान लक्की राही एंड पार्टी द्वारा किया गया | इस मौके लक्की राही ने भजन ” मैं नचना मोहन दे नाल वृंदावन रहन वालेया ” और ” श्यामा होली खेलन आईया तेरीया सालिया वे ” आदि भजन गाकर सभी भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया | इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर विधायक सुरिंदर डाबर,श्री रिद्धि सिद्धि विनायक मंदिर के प्रधान जोनी महिन्द्रू,जतिंद्र सलूजा,बी आर एस नगर गणपति उत्सव कमेटी के प्रधान राकेश बजाज शामिल हुए | इस अवसर पर संजीव मल्होत्रा , संजय सिंगला ,सुभाष अरोड़ा , कृष्ण चोपड़ा , विनोद बांसल , सुरेश ,   सोनू मल्होत्रा , जीवन मल्होत्रा , प्रदीप चोपड़ा , समीर अनेजा , राजन तलवार , योगेश , अनुज सिंह , ऋषि तलवार , मोनू शर्मा , सुभाष मल्होत्रा , कुणाल गुलाटी आदि उपस्थित थे | 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com