Friday, March 21

हल्के का सर्वपक्षीय विकास एकमात्र उद्देश्य: सांसद तिवारी

  • गांव खिजराबाद में जनसभा आयोजित

खरड़(न्यूज वेव्स व्यूरो)-श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि उनका एकमात्र उद्देश्य हल्के का सर्वपक्षीय विकास है और इस दिशा में गावों में शहरी स्तर पर सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु लगातार विकास कार्य जारी हैं। सांसद तिवारी गांव खिजराबाद में युवा कांग्रेसी नेता राणा कुशलपाल द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान सांसद तिवारी ने कहा कि विकास को लेकर किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा लगातार गांवों के विकास हेतु फंड जारी किए जा रहे हैं। सांसद तिवारी ने कहा कि उनका उद्देश्य हल्के का सर्वपक्षीय विकास है और इस दिशा में गांवों में शहरी स्तर पर सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु लगातार विकास कार्य चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय खेती कानूनों के खिलाफ किसानों का समर्थन दोहराया और कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्तर पर किसानों के साथ है, चाहे उसके लिए पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव लाने हों या फिर समय-समय पर किसानों के हक में उठाए गए कदम हों।इस अवसर पर अन्यों के अलावा, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, सरपंच जसवीर कौर, समिति सदस्य संदीप कौर, सुखदेव सिंह कंसला, बलकार सिंह भंगू सरपंच भगत माजरा, मदन सिंह सरपंच मानकपुर शरीफ, हरजीत सिंह रोमी सरपंच ढकोरां, सलिन्दर सिंह समिति मेंबर मानकपुर शरीफ, विक्की शर्मा प्रधान राहुल ब्रिगेड जिला मोहाली, नवीन बांसल खिजराबाद, डीसी पंच खिजराबाद भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com