- सभी वर्ग के लोगों को बनता सम्मान दिया जाएगा
लुधियाना (संजय मिका, अरुण जैन)श्री महादेव सेना पंजाब की जरूरी मीटिंग नूरवाला रोड पर राष्ट्रीय चेयरमैन सुशील कपूर लक्की और राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कपूर लड्डू की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें गुरु राजपूत अपने सेंकड़ों साथियो के साथ श्री महादेव सेना पंजाब में शामिल हुए श्री लक्की कपूर और नरेश कपूर ने सभी युवाओ को सरोपा डाल कर सम्मानित करते हुए कहा कि महादेव सेना में सभी वर्ग के लोगों को बनता सम्मान जल्द ही दिया जाएगा और संगठन की एक मीटिंग बुला कर सभी ओहदेदारो को नियुक्ति पत्र सोप दिए जाएंगे इस अवसर पर सन्नी कुमार, कर्ण कनोजिया, वरूण कुमार, हिमांशु कुमार, हेमन्त कुमार, रोहित आदि उपस्थित थे ।