Friday, April 18

लुधियाना पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता

-अवैध नशीली दवाओं के अंर्तराज्यीय कारोबार का भंडाफोड़, बीस दिन के आप्रेशन के बाद लुधियाना से 11 और मेरठ से 2 बड़े तस्कर गिरफतार -54 करोड़ कीमत की 66 लाख 99 हजार 719 नशीली दवाएं और साढ़े पांच लाख के करीब ड्रग मनी बरामद : सीपी राकेश अग्रवाल

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल आईपीएस की नशे के विरुद्ध मुहिम तले कमिश्नरेट के अधीन जोन एक की संयुक्त टीम ने नशीली दवाओं की बड़ी खेप सहित एक अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 15 तस्करों को गिरफतार किया है जिनमें करीब 4 तस्कर मेरठ के बड़े तस्कर शामिल है। प्रेस वार्ता में जानकारी देते सीपी राकेश अग्रवाल आईपीएस के अलावा ज्वाइंट सीपी सिटी दीपक पारीक, डीसीपी सिमरत पाल सिंह ढींडसा,एडीसीपी वन आईपीएस डॉ प्रज्ञा जैन,एडीसीपी इन्वेस्टीगेशन रुपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि जोन एक पुलिस ने बीस दिन के आप्रेशन के बाद पंद्रह को गिरफतार कर आरोपियों से अब तक 54 करोड़ कीमत की 66 लाख 99 हजार 719 नशीली दवाएं जिनमें टेबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन, सिरप शामिल है,इसके अलावा आरोपियों से साढ़े पांच लाख के करीब ड्रग मनी बरामद की है।इसके अतिरिक्त चैन तले मेरठ के प्रतापपुर में बिना लाइसेंस बड़े स्तर पर नशीली दवाओं की खेप सहित चार को गिरफतार किया है।जिनकी पहचान जान सैफी पुत्र अब्दुल सलाम,फरजान सेठी पुत्र राजवन सेठी निवासी ससपीर गेट परूवा अब्दुल वाली गली, सूरज प्रकाश पुत्र इंद्रजीत गोयल निवासी प्रतापपुर और मोहममद सदीक पुत्र साबर अली निवासी भाबनी नगर गपरु रोड जो मेरठ यूपी के निवासी हैं। जिनके खिलाफ अब तक छह एनडीपीएस के मामले जुडऩे के अधीन विजन एक,दो,तीन,चार में दर्ज किए गए हैं। आरोपियों की पहचान अनूप कुमार शर्मा पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी चंद्र नगर, हेमंत पुत्र राजेश निवासी यूपी, लवलीन शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी चंद्र नगर, हरजीत सिंह पुत्र धर्मपाल निवासी कुंदनपुरी, सुमित कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी गुरु नानक पुरा, गगनदीप पुत्र सतपाल निवासी हरगोबिंद नगर, बाबुल उर्फ रमेश कुमार पुत्र जसविंदर सिंह निवासी कुंदनपुरी, करमजीत सिंह उर्फ उर्फ प्रिंस पुत्र लेट अवतार सिंह निवासी पवित्र नगर, कुलविंदर कुमार उर्फ बबू पुत्र लेट हरिचंद निवासी संधू नगर,कुलदीप कुमार उर्फ बिजली पुत्र रामखिलवान निवासी रायबरेली यूपी और कमलजीत उर्फ कमल पुत्र हरबंस सिंह निवासी विष्णुपुरी के रूप में है। –बाक्स– सीपी के अनुसार डिवीजन चार पुलिस ने 1 मार्च को आरोपी अनूप शर्मा को नशीली दवाओं सहित गिरफतार किया था।जिसके खिलाफ एनडीपीएस के दर्ज मामले में पूछताछ के दौरान कुल 1,29,200 नशीली गोलियां बरामद की गई थी।वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर अन्य साथी तस्करों को गिरफत में लिया जो उससे नशीली गोलियों आगे 3 गुना दामों पर बेचने के लिए खरीद करते हैं। जिसके बाद पुलिस ने कुलदीप कुमार को गिरफत में लेकर साढ़े आठ सौ, बाबुल को गिरफत में लेकर 760, कमलजीत सिंह को गिरफत में लेकर 825, करमजीत सिंह को गिरफत में लेकर 790, कुलविंदर कुमार को गिरफत में लेकर 780 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद करवाए। इसके अलावा आरोपियों के इस काले व्यापार मे मिलीभगत कोरियर के जरिए ड्रग मनी व नशीली दवाओं की सप्लाई देने वाले कोरियर कंपनी के कारिंदो को भी गिरफतार किया गया है। –बाक्स– सीपी के अनुसार आरोपी अनूप से पूछताछ के दौरान मेरठ से पुलिस ने 4 बड़े तस्कर सहित बड़ी खेप बरामद की। अनूप की निशानदेही पर डीजीपी पंजाब के आदेशों तले सीपी लुधियाना की अगुवाई में एसीपी सेंट्रल वरियाम सिंह,एसीपी नार्थ गुरबिंदर सिंह,एसएचओ सतवंत सिंह,इंस्पेक्टर जरनैल सिंह,एसएचओ हरजीत और सतपाल सिंह की संयुक्त टीम ने सहित सेहत विभाग और ड्रग टीम के मेरठ के प्रतापपुर में ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने मेरठ की ड्रग टीम सहित प्रतापपुर में चल रहे अवैध दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़ कर गोदाम से बड़ी मात्रा में गोलियां,कैप्सूल,सिरप,इंजेक्शन बरामद करवाएं। और चार कारिंदो को गिरफतार कर लिया। उक्त आरोपी बिना लाइसेंस के तस्करों फार्मेसिस्ट को 3 गुणा अधिक दामों में नहीं ली दवाई बेचते थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है।वहीं जांच के दौरान आरोपियों की नशे के कारोबार द्वारा बनाई संपत्तियां भी जब्त की जाएंगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com