
लुधियाना (अरुण जैन,रिशव)- न्यूज वेव्स ग्रुप के चीफ संजय मिका ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज सत्यम हास्पिटल से लगवाई इंजेक्शन लगाने के बाद संजय मिका ने बताया कि हमे इस डोज से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है कोरोना महामारी को हराने के लिए लोगों को कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए ।