Friday, March 21

सनातनी देवताओं के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले युवक के खिलाफ सीपी को दी शिकायत

  • श्रीहिन्दू की शिकायत साइबर सेल को मार्क

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-श्रीहिन्दू तख्त द्वारा सनातनी  देवताओं के विरुद्ध फ़ेसबुक पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले युवक करतार सिंह के  खिलाफ पुलिस कमिश्नर के नाम एक शिकायत जेसीपी दीपक पारीक को तख्त के प्रदेश प्रमुख वरुण मेहता व जिला शहरी प्रधान रोहित शर्मा भुटटो के नेतृत्व में दी.वरुण मेहता ने कहा कि समाज मे कुछ घटिया मानसिकता वाले लोग होते है जोह सस्ती शोहरत हासिल करने के लिए ऐसे कृत्य करते जिससे दूसरे धर्म की भावनाएं आहत हो समाजिक सौहार्द बिगड़े । लेकिन श्रीहिन्दू तख्त ने हमेशा आपसी सद्भाव कायम करते हुए अमन शांति की बहाली का संदेश दिया है और उक्त युवक ने सोची समझी साजिश के तहत यह हरकत की । हमे कानून व्यवस्था पर पूरा यकीन है इसलिए आज़ माननीय पुलिस कमिश्नर के नाम दीपक पारिख को शिकायत देकर उक्त युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की मांग की ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना को अंजाम न दे।मेहता ने कहा कि कोविड के नियमो की पालना करते हुए आज़ हमने शांतिपूर्वक पुलिस को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है अगर 21 मार्च तक पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार न किया तोह श्रीहिन्दू तख्त आंदोलन का रास्ता अपनाएगा  क्योकि हमारी भावनाओ को आहत करने वाले को सज़ा दिलवाने के लिए हम हर रास्ता अपनाने को तैयार है.रोहित भुटटो व शिवम कुमार ने बताया कि तख्त द्वारा जल्दी ही टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है जिसमे धर्म प्रति समर्पित ऐसे युवाओं को शामिल किया जाएगा जोह सनातन धर्म के विरुद्ध दुष्प्रचार करने वाली ताकतों को सबक सिखाएगा.इस अवसर पर विक्रम अरोड़ा,लवली शर्मा,जोनी कुमार,लक्खा सिंह,मोनू शाम नगर व अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com