- चेतन बवेजा ने जागरण की सफलता के लिए समूह सदस्यों व सहयोगियों का जताया आभार
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-विधानसभा पूर्वी के सैक्टर-32 से संचालित महादेव सेवा दल के अध्यक्ष व धर्म पारयण शख्शियत के तौर पर विख्यात चेतन बवेजा को लुधियाना यूथ फैडरेशन ने महादेव सेवा दल प्रमुख चेतन बवेजा को फ्रख-ए-कौम व शान-ए-लुधियाना अवार्ड से सम्मानित किया। बवेजा को यह अवार्ड सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार व समाज के प्रति दी गई सेवाओं के बदले प्राप्त हुए। गत दिवस गांव चहलां स्थित 16वें जागरण में फैडरेशन प्रमुख राजू वोहरा सहित अन्य सदस्यों ने बवेजा को शान-ए-लुधियाना अवार्ड भेंट किया। वहीं दूसरी,तरफ महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के नीरज वर्मा,हैप्पी कालड़ा व चद्रकांत चड्डा ने भी बवेजा को फ्रख-ए-कौम अवार्ड से सम्मानित किया । इस अवसर पर महंत गौरव बावा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। चेतन बवेजा ने दोनो संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन धर्म प्रचार व जनसेवा के कार्य उनके जीवन का अभिन्न अंग हैं। सेवा के यह कार्य भगवान भोले नाथ की बवेजा परिवार पर अपार कृपा से ही संभव हैं। इस दौरान उन्होने जागरण की सफलता का श्रेय महादेव सेवा दल के सभी पदाधिक्कारियों,सदस्यों व सहयोगियो को देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही भगवान भोले नाथ का महान कार्य संपन हुआ है। इस अवसर पर जतिन्द्र दुग्गल,पंकज गिल्हौत्रा,राज कुमार गुप्ता, बन्नी बवेजा अजय अरोड़ा, ,कर्ण अग्रवाल, बलदेव भोला,विवेक रावला,सुरेश खन्ना,प्रदीप मितल,सुभाष शर्मा,योगेश सैणी,तरूण कुमार,सतीश शर्मा,वासू गर्ग,जय वर्मा,राजीव महाजन,संदीप आहूजा,जोगिन्द्र चौहान,हरिन्द्र सिंह सैणी सहित अन्य भी उपस्थित थे ।