Friday, March 21

शिव वैल्फेयर सोसायटी ने महाशिवरात्रि पर्व पर भोले बाबा का विधिवत पूजन कर की 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या के निर्विघन संपन होने की प्रार्थना

  • भंडारा स्थल पर बहेगी राम नाम की गंगा व गूंजेगी हनुमान चालीसा की चौपाइयां : राजू गुंबर
  • भंडारे में 56 प्रकार के भोग भगवान भोले नाथ को अर्पित कर प्रसाद के रुप में संगत में किए जाएगे वितरित : राम चंद्र बंगाली

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना  शिव वैल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म की तरफ से  महाशिवरात्रि पर्व पर सनातन धर्म मंदिर में भोले बाबा का विधिवत पूजन कर शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या के निर्विघन सपंन होने की प्रार्थना की । इससे पश्चात सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, सीनीयर चैयरमैन मिक्की आहूजा,चैयरमैन रोहित साहनी, वाइस चैयरमैन विनोद बांसल, सोसायटी के सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली, युवा अध्यक्ष जे के डाबर,कमल शर्मा व अन्य सदस्यों ने लुधियाना के सीनीयर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्हौत्रा,लुधियाना यूथ फैडरेशन के अध्यक्ष राजू वोहरा,भावाधस के वरिष्ठ सदस्य व समाज सेवक रवि बाली,न्यू माडल टाउन वैल्फेयर सोसायटी अध्यक्ष चंचल नांगर, चैयरमैन सतीश छाबड़ा,राजन अरोड़ा,रिशू विग,पैराडाइज कल्ब घंटा घर के विजय लाइलपुरी,राकेश पिंकी,राधव,उतम सिंह मोनू,गुरमीत सिंह,अपूण कुमार,टीनू सलारिया,गुरविन्द्र सिंह व  अन्य गणमान्य शख्शियतों को सोसायटी की तरफ से 13 मार्च को आयोजित होने वाले भंडारे का निमंत्रण दिया । । शाम सुंदर मल्हौत्रा ने भंडारे का निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि भागयशाली लोगो को ही धार्मिक आयोजनों व भंडारे में शामिल होकर संगत के चरणों की धूल को माथे पर लगाने का सुअवसर प्राप्त होता है। वहीं भंडारे में सेवा करने से अन्न के भंडार भरपूर होते हैं। भंडारे की जानकारी देते हुए सोसायटी के सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर ने बताया कि भंडारा स्थल पर राम नाम की महिमा का गुणगान करते हुए अमृतवाणी का पाठ होगी वही राम नाम की गंगा बहेगी व हनुमान चालीसा की चौपाइयां गूंजेगी । सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली ने बताया कि गणेश वंदना के साथ आरम्भ होने वाला भंडारा भोले बाबा की इच्छा तक जारी रहेगा। भंडारे में 56 प्रकार के भोग भगवान भोले नाथ को अर्पित कर प्रसाद के रुप में संगत में वितरित किए जाएगे । इस अवसर पर  चैयरमैन अश्वनी त्रेहण, कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी युवा चैयरमैन राजेश जैन बौवी ,सोसायटी के वाइस चेयरमैन अशोक सरसवाल, उपाध्यक्ष लक्की हांडा टिक्का, युवा उपाध्यक्ष अभिषेक सहगल , युवा महासचिव संचित मल्हौत्रा,साहिल खुराना, महिला विंग की चैयरपर्सन बिंदिया मदान, महिला विंग अध्यक्ष ममता मेहरा सीनीयर वाइस चैयरमैन सरोज वर्मा,मोना साहनी व रोमा ढांडा, वाइस चैयरमैन जसलीन कौर व ललीता लांबा, सीनीयर उपाध्यक्ष सोनिया कक्कड़,उपाध्यक्ष सोनाली रामपाल व ंिरंकू, महासचिव सोनी आहलूवालिया व कोषाध्यक्ष नेहा गंभीर,अमन चौधरी,साहिल खुराना, सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार,रोहित गुंबर,ईशात गुंबर,साहिल खुराना,सोनू हरजाई व अन्य भी उपस्थित थे । 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com