लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-स्वर्णकार संघ लुधियाना रजिस्टर्ड द्वारा महा शिवरात्रि महोत्सव कमेटी (श्री नीरज वर्मा) द्वारा निकाली गई विशाल रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. इस शुभ अवसर पर स्वर्णकार संघ लुधियाना द्वारा केसर वाले दूध और पकौड़े के लंगर का भी आयोजन भी किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष प्रिंस बब्बर जी,के साथ उनकी टीम के सभी सदस्यो द्वारा रथ यात्रा में शामिल सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत और विशेष तौर पर भगवान शिव जी के रथ का भी स्वागत और आरती की गई,जिस मे विशेष रूप से प्रेम भण्डारी ,शिव भण्डारी ,पवन भण्डारी, संजू वर्मा,अजय शाह, शिव आनंद ,अनिल ठाकुर ,विनोद मित्तू ,सरजीवान धीर , साहिब सिंह , अरूण वर्मा , संजीव चोपड़ा , हैप्पी बब्बर, मिकी ठाकुर, सचिन पाटिल,श्अश्वनी वैद,मौजूद रहे.
Previous Articleਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ