Friday, March 21

हल्का पूर्वी के पार्षदों ने रजिस्ट्रार दफ्तर पूर्वी मे रोजाना कम हो रही रजिस्ट्रीया की गिनती बढ़ाने के लिए डिप्टी कमिश्नर को दिया मांग पत्र

  • रजिस्ट्रीया कम होने के कारण लोगों को करना पड़ता है परशानियों का सामना

लुधियाना (संजय मिका, रिशव)-सब रजिस्ट्रार दफ्तर लुधियाना में रोजाना हो रही रजिस्ट्रीयो की गिनती कम होने के कारण लोगों को काफ़ी पेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है सब रजिस्ट्रार पूर्वी लुधियाना के दफ्तर में रोजाना जनरल 112 रजिस्ट्रीया ही होती है इलाक़ा बड़ा होने के कारण इस दफ्तर में रजिस्ट्रीया करवाने के लिए लोगों को एक महीने तक का इंतजार करना पड़ता है और तत्काल रजिस्ट्री करवाने के लिए भी 10 से 12 दिन का समय लगता है जबकि पहिले इस दफ्तर में रोजाना 165 रजिस्ट्रीया होती थी लोगों को सरकार के इस सिस्टम करके काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके साथ सरकार को आने वाले फंड का नुकसान और बदनामी होती है लोगों की ये मांग है कि इस दफ्तर में कम से कम 200 रजिस्ट्रीया जरूर होनी चाहिए अगर किसी कारण रोजाना 200 रजिस्ट्रीया ना हो सकती तो पहले की तरह 165 रजिस्ट्रीया जरूर होनी चाहिए लोगों को आ रही परेशानी को देखते हुए सब रजिस्ट्रार लुधियाना के दफ्तर में रोजाना होने वाली रजिस्ट्रीया की गिनती को बढ़ाने के लिए बनतीं जरूरी कारवाई की जाए इस अवसर पर सुखदेव बाबा, विपन विनायक, उमेश शर्मा, हैप्पी रंधावा, विनीत भाटिया, गौरव भट्टी, नरेश उप्पल, कुलदीप जंडा,सभी पार्षद और कंवलजीत बॉबी, कपिल मेहता, विजय कलसी और शर्मा जी आदि उपस्थित हुए

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com