- इं- डियन बाडी बिल्डिंग एंड फिटनैस फैडरेशन ने करवाई एवन मिस्टर नार्थ इंडिया -2021 प्रतियोगिता
लुधियाना,(विशाल,सचिन)-इंडियन बाडी बिल्डिंग एंड फिटनैस फैडरेशन की तरफ से एवन मिस्टर नार्थ इंडिया -2021 मुकाबले चेयरमैन हर्ष चेतली व अध्यक्ष जौली सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय फिरोजपुर रोड स्थित दा री-ट्रीट बैंकवैट हाल में आयोजित किए गए जिसमें पंजाब,हरियाणा,हिमाचल,उतराखंड,राजस्थान,जम्मू,दिल्ली व चंडीगढ़ की टीमों ने भाग लिया। वही एवन मिस्टर नार्थ इंडिया -2021 का खिताब राजस्थान के अभिराज सिंह ने अपने नाम किया । आईबीबीएफएफ के जनरल सैकट्री डा.संजय मौरे ने मुख्य अतिथि व एसीपी स्पैशल ब्रांच दिलप्रीत शेरगिल, भाजपा नेता कमल चेटली,अनिल सरीन,एडवोकेट चेतन वर्मा,मो. रजाक गाजी,सतनाम पारता,हरविन्द्र सिंह,रणजीत सिंह,स्वराज सिंह,लोकेश दत,वसीम,सुनील ने विशेषतौर पर उपस्थित होकर विजेता खिलाडियो को पुरस्कार वितरित किए । एवन मिस्टर नार्थ इंडिया -2021 में हुए मुकाबलों की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य व पंजाब एम्चयौर बाडी बिल्डिंग एंड फिटनैस एसोसिएशन के चेयरमैन हर्ष चेतली, और अध्यक्ष जौली सिंह ने बताया कि बाडी बिल्डिंग,मैनस फिजिक,क्लासिक बाडी बिल्डिंग, 40 वर्ष से ऊपर के मास्टर व वूमैन बिकनी मुकाबले करवाए गए । बाडी बिल्डिंग 60 किलोग्राम में पहला स्थान उतर प्रदेश के ललित,65 किलोग्राम में पंजाब के शुभम राजपूत,70 किलोग्राम में पंजाब के अजय साहनी ,75 किलोग्राम में पंजाब के इन्द्र कुमार,80 किलोग्राम में उतर प्रदेश के जाईद,,80 किलोग्राम में पंजाब के कृष्णा सारथी,ओपन वेट में अभिराज सिंह राजस्थान,वूमैन फिटनैस विधि शर्मा राजस्थान,मैन विजिक में अभिषेक आनन्द पंजाब, ,मैन कलासिक में चेतन स्वामी राजस्थान ने पहला स्थान हालिस किया । प्रतियोगिता के दौरान विजेता व अच्छा प्रर्दशन करने वाले प्रतियोगियों को अढ़ाई लाख रुपये से ज्यादा के नगद पुरस्कार व गिफ्ट वितरित किए गए । हर्ष चेतली व जौली ंिसह ने मुकाबलों की जानकारी देते हुए कहा कि एवन मिस्टर नार्थ इंडिया-2021 मुकाबले के विजेता राजस्थान के अभिराज सिंह अप्रैल माह में औरंगाबाद में डा.संजय मौरे की अध्यक्षता में होने वाले मिस्टर इंडिया मुकाबले में भाग लेने का मौका मिलेगा। इंडियन बाडी बिल्डिंग एंड फिटनैस फैडरेशन के चैयरमैन हर्ष चेतली ने कहा कि एसोसिएशन का मकसद युवा वर्ग का मार्ग दर्शन कर स्वस्थ देश व समाज का निर्माण करना है। एसोसिएशन हर वर्ष की तरह ऐसे आयोजन करके नशा मुक्त भारत की सिरजना करेगें ।