Friday, March 21

श्री हिन्दू न्याय पीठ द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि शोभायात्रा के उपलक्ष्य में महानगर के गणमान्य को दिए गए निमंत्रण

  • ध्वजारोहण और शस्त्र पूजन के साथ शुरू होगी 11 वीं विशाल रथयात्रा :प्रवीण डंग 

लुधियाना,(विशाल,राजीव)- श्री हिन्दू न्याय पीठ संगठन द्वारा विशाल शोभायात्रा(रथयात्रा) बसंत नगर गांधी नगर से 8 मार्च को संत महात्माओं की अध्यक्षता मे निकाली जा रही है और संगठन प्रवक्ता प्रवीण डंग और शोभायात्रा के चेयरमैन अशोक कुमार अशोका की अध्यक्षता में शोभायात्रा के निमंत्रण महानगर के गणमान्य को दिए जा रहे है जिनमें मुख्य रूप से चेयरमैन दर्शनलाल लड्डू,समाज सेवक जे.के.डावर,गांधी नगर के प्रधान नीरज आहूजा,उद्योगपति संजीव जैन,एडीसीपी 1 प्रज्ञा जैन को शोभायात्रा के निमंत्रण दिए गए।इस अवसर पर निमंत्रण पाकर गणमान्यों ने कहा कि श्री हिन्दू न्याय पीठ संगठन हिन्दू धर्म के उत्थान और प्रसार के लिए सराहनीय प्रयास कर रहा है और प्रवक्ता प्रवीण डंग ने हिन्दुओं को अपने धर्म से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहे है और एक निडर योद्धा के रूप में सनातन धर्म के हितों की रक्षा के लिए पूरी टीम के साथ धर्म कार्य में लगे हुए है।इस अवसर पर प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कहा कि शोभायात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है और भगवान भोलेनाथ की रथयात्रा को लेकर पुरे इलाका निवासी उत्साहित है क्योंकि उनके लिए यह यात्रा किसी पर्व से कम नहीं है और पुरे इलाका निवासी रथयात्रा (शोभायात्रा)का स्वागत फूलवर्षा और आरती के साथ करते है उन्होंने कहा कि शोभायात्रा से एक तरफ यहां भगवान भोलेनाथ के रथ की दर्शन पाकर भक्त धन्य होते है वहीं इस रथयात्रा से हिन्दुओं को अपने सनातनी होने का गौरव महसूस होता है और संगठन का उद्देश्य भी यही है हिन्दुओं को अपने धर्म प्रति जागरूक करना और उनका यह प्रयास सदैव जारी रहेगा।चेयरमैन अशोक कुमार ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की रथयात्रा पर रविवार को मेहंदी की रस्म होगी और शाम को महिला संकीर्तन मंडल द्वारा संकीर्तन किया जाएगा और रात को जागो निकाली जाएगी जिसको लेकर इलाका निवासी उत्साहित है। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य भूपिंदर बंगा,अभी छाबड़ा जिला युवा प्रधान योगेश धीमान,सुरेश कौशिक,सचिन बजाज,उपस्थित हुए। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com