
- भगत राम नागपाल परिवार भंडारे में करेगा झंडे की रस्म अदा
लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)- शिव वैल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म की तरफ से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या में मंत्राच्चारण के साथ 52 किलो दूध से भोले बाबा का अभिषेक होगा। व भगत राम नागपाल परिवार भंडारे में झंडे की रस्म अदा करेगा । उपरोक्त जानकारी सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, सीनीयर चैयरमैन मिक्की आहूजा,चैयरमैन रोहित साहनी,चैयरमैन अश्वनी त्रेहण, वाइस चैयरमैन विनोद बांसल, युवा चैयरमैन राजेश जैन बौवी,युवा अध्यक्ष जे के डाबर, महिला विंग की चैयरपर्सन बिंदिया मदान, युवा महासचिव संचित मल्हौत्रा, सोसायटी के सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर ,कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी, सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली ने डीईटीसी तेज सिंह सिद्धू,एईटी रणधीर कौर,प्रसिद्ध समाज सेवक भगत राम नागपाल को परिवार सहित,टैक्सटाइल बार एसोसेशन के पूर्व अध्यक्ष वरिन्दर बौवी,शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष सुनिल मेहरा ,समाज सेविका नीतू अरोड़ा,नंदिनी गुप्ता,हेमू सगगड,महादेव सेना के अध्यक्ष सुशील कपूर लक्की,प्रीत सिंह,सिमरण सिंह,आशू हांडा,मोहित ढ़ीगरा ,विक्की सेखों,तरूण चीमा सहित अन्य गणमान्य शख्शियतों को सोसायटी की तरफ से 13 मार्च को आयोजित होने वाले भंडारे का निमंत्रण देने के उपरांत दी। भगत राम नागपाल ने भंडारे का निमंत्रण स्वीकार करते हुए शिव वैल्फेयर सोसायटी के तरफ से हर वर्ष आयोजित होने वाले भंडारे को एतिहासिक व सामाजिक एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि भंडारा स्थल पर हर वर्ग के लोगो की मौजूदगी से आपसी प्रेम व सदभावना में बढ़ौतरी होती है। युवा अध्यक्ष जे के डाबर ने बताया कि भजन संकीर्तन के बीच संत समाज की तरफ से विधिवत भंडारे का शुभांरभ किया जाएगा। जो कि भोले बाबा की इच्छा तक जारी रहेगा। सोसायटी के वाइस चेयरमैन अशोक सरसवाल, उपाध्यक्ष लक्की हांडा टिक्का, युवा उपाध्यक्ष अभिषेक सहगल ,साहिल खुराना, कमल शर्मा,अमन चौधरी,साहिल खुराना, सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार,रोहित गुंबर,ईशात गुंबर,साहिल खुराना,सोनू हरजाई,महिला विंग अध्यक्ष ममता मेहरा सीनीयर वाइस चैयरमैन सरोज वर्मा,मोना साहनी व रोमा ढांडा, वाइस चैयरमैन जसलीन कौर व ललीता लांबा, सीनीयर उपाध्यक्ष सोनिया कक्कड़,उपाध्यक्ष सोनाली रामपाल व ंिरंकू, महासचिव सोनी आहलूवालिया व कोषाध्यक्ष नेहा गंभीर ने बताया कि विशेष प्रकार के रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया भोले बाबा का विशालकाय दरबार दर्शनीय होगा।