लुधियाना,(विशाल,सचिन)-प्रकृति मेहरा की ओर से ग्रीनहाउस कैफे में पहली स्किन केयर ब्यूटी वर्कशाप आयोजित की गई। वर्कशॉप में 50 फैशनिस्ट मौजूद रहे।इस इवेंट में वन टू वन सेशन समिता ( दिल्ली से ब्यूटी एक्सपर्ट), मेकअप आर्टिस्ट श्वेता गुप्ता, फेस योग थैरेपिस्ट मेघा बसंत, फिटनेस एक्सपर्ट परी ठुकराल के साथ रहा। जबकि स्टाइलिस्ट पलक बहल द्वारा तानिया मल्होत्रा की तरफ से विशेष तौर पर डिजाइन ड्रेस में अपनी स्टाइल दिखाया। इवेंट को आर्यन अरोड़ा प्रोडक्शनज की ओर से प्लान किया गया।इवेंट में आए हुए गेस्ट को गिफ्ट हैंपर्स भी दिए गए।वर्कशॉप में जसदीप सिंह बिंद्रा का बहु सहयोग रहा।
Previous Articleਭਾਰਤ ਭੂਸ਼ਣ ਆਸ਼ੂ ਵੱਲੋਂ ਸਰਕਾਰੀ ਕਾਲਜ(ਲੜਕੀਆਂ) ਵਿਖੇ ਰੂਸਾ ਹਾਲ ਦਾ ਉਦਘਾਟਨ