Thursday, April 24

शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित भंडारे में बहेगी शिव नाम के संर्कीतन की अदभुद धारा

  • 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या में शामिल हो  आर्शीवाद   लेगे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता : राजा/हांडा
  • ओम नम: शिवाय: के समुद्र में गोते लगाएंगे श्रद्धालु : मिक्की आहूजा

लुधियाना(विशाल,अरुण जैन)- शिव वैल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म की तरफ से  शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या में शाम सात 7 बजे से भोले बाबा की इच्छा तक शिव नाम के संर्कीतन की अदभुद गंगा बहेगी और श्रद्धालु ओम नम: शिवाय: के समुद्र में गोते लगाएंगे। उपरोक्त जानकारी सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, सीनीयर चैयरमैन मिक्की आहूजा,चैयरमैन रोहित साहनी ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष योगेश हांडा,उपाध्यक्ष मोहित रामपाल,पूर्व अध्यक्ष राजीव राजा,पंजाब प्रदेश कांग्रेस सचिव राजू थापर,पार्षद इन्दू थापर,अनिल पारती,कांग्रेसी नेता अब्बास राजा,वरूण रामपाल,मनप्रीत खुराना,गगन ढड़,अजय शर्मा,ईशान शर्मा,बौवी शर्मा,चिराग थापर,कांग्रेसी नेता लक्की सूद,मीनू जलोटा,संजय जलोटा,आशीश थापर,संजय थापर,रिक्की को भंडारे व शिव संध्या का निमंत्रण देते हुए दी ।  राजीव राजा व योगेश हांडा ने  13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या का निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वह यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित  शामिल होकर भोले बाबा का   आर्शीवाद लेगे । भंडारे की रूपरेखा बताते हुए बिट्टू गुंबर,मिक्की आहूजा,चैयरमैन रोहित साहनी ने कहा कि  वार्षिक भंडारे व शिव संध्या शाम 7 बजे से संत समाज के सान्धिय में आरम्भ होगा। व भोले बाबा की इच्छा तक जारी रहेगा इस दौरान बालीवुड व भजन गायक खान साहिब,विश्व विख्यात भजन गायक कुमार संजीव व राजूमान एंड पार्टी भोले बाबा की इच्छा तक गुणगान करेंगे। मंच संचालन सुरिन्द्र बावा करेंगे। इस अवसर पर सरप्रस्त दर्शन लाल बवेजा,विजय दानव,विनोद बांसल,चैयरमैन अश्वनी त्रेहण, युवा चैयरमैन राजेश जैन बौवी,युवा अध्यक्ष जे के डाबर, सीनीयर युवा चैयरमैन लव द्रविड, महिला विंग की चैयरपर्सन बिंदिया मदान,युवा महासचिव संचित मल्हौत्रा, सोसायटी के सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर ,,कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी, सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली, सोसायटी के वाइस चेयरमैन अशोक सरसवाल, उपाध्यक्ष लक्की हांडा टिक्का, युवा उपाध्यक्ष अभिषेक सहगल ,साहिल खुराना, कमल शर्मा,अमन चौधरी,साहिल खुराना, सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार,रोहित गुंबर,ईशात गुंबर,साहिल खुराना,सोनू हरजाई,महिला विंग अध्यक्ष ममता मेहरा सीनीयर वाइस चैयरमैन सरोज वर्मा,मोना साहनी व रोमा ढांडा, वाइस चैयरमैन जसलीन कौर व ललीता लांबा, सीनीयर उपाध्यक्ष सोनिया कक्कड़,उपाध्यक्ष सोनाली रामपाल व ंिरंकू, महासचिव सोनी आहलूवालिया व कोषाध्यक्ष नेहा गंभीर व अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com