Friday, March 21

लुुधियाना के लक्ष्मी लेडीज क्लब में कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना के लक्ष्मी लेडीज क्लब और डीएमसीएच कैंसर केयर की ओर से लक्ष्मी लेडीज क्लब में कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर डीएमसीएच से डा. रीतू अग्रवाल और डा. कुनाल जैन उपस्थित हुए।कैंसर किन कारणों से होता है।अगर कैंसर का पता चले जाए तो कब डॉक्टर के पास परामर्श के लिए जाना चाहिए।डा. रीतू अग्रवाल ने महिलाओं को ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के कारणों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कैंसर का एक कारण अनहेल्थी खान-पान, ज्यादा जंक फूड का सेवन करना, मोटापा, जेनेटिकल भी है। ब्रेस्ट कैंसर की जांच महिलाएं स्वंय भी कर सकती हैं। यदि शरीरे में कुछ भी गड़बड़ी लगे तो तुरंत डाक्टर के पास जांच के लिए पहुंचना चाहिए। वह बोली वर्तमान में भी बहुत सी महिलाएं डाक्टर के पास जाकर चेकअप कराने में संकोच करती है जोकि गलत है।उन्हाेंने कहा कि अगर समय रहते कैंसर जैसी बीमारी को पकड़ लिया जाए, तो यह बीमारी जानलेवा साबित नहीं होती। इस दौरान मौजूद डाक्टर्स ने क्लब मेंबर्स से कैंसर जागरूकता से संबधित ही प्रश्न किए और इसके लिए सरप्राइज गिफ्टस भी दिए गए। इससे पहले तंबोला भी खेला गया। क्लब चेयरपर्सन रजनी बेक्टर, प्रेसिडेंट नीरू वर्मा, सेक्रेटरी इंदु अरोड़ा, ट्रेजरार वंदना जैन सहित क्लब की अन्य सदस्याएं मौजूद रहीं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com