Friday, March 21

लुधियाना के रीगल फिटनेस स्टूडियो की तरफ से पैरलर बार डिप्स रेपेटिशन चैलेंज चैंपियनशिप 6 मार्च को

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना के चौड़ी सड़क स्तिथ  रीगल फिटनेस स्टूडियो की तरफ से अमरजोत सिंह की अगुवाई में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।डायरेक्टर अमरजोत सिंह ने बताया कि रीगल जिम में 6 मार्च को पैरलर बार डिप्स रेपेटिशन चैलेंज चैंपियनशिप करवाई जा रही है।चैंपियनशिप के बारे में आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते टीम मेम्बर्स द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस कम्पटीशन के लिए प्रतिभागियों से किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली जा रही।उन्होंने कहा कि कम्पीटीशन हमेशा मीडिया के सहयोग से ही सफल होता है। उन्होंने कहा कि यह एक प्रयास है और अच्छा मोटिव है Say no to drugs Say yes to fit life एक थीम से कम्पीटीशन करवाये जा रहे है।उन्होंने कहा कि यूथ को नशे के दलदल से बाहर लाने की एक कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर रमेश बांगड़,मोनू सभरवाल,अमन डंग,दीपक, करण आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com