
- अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण कार्य हेतु
लुधियाना (संजय मिका)-हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड जी की तरफ से स्वर्गवासी पत्नी मीनु तलवाड की याद में अयोध्या में भगवान श्री राम जी की जन्म भूमि में बन रहे श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए एक चांदी की ईंट (वेट लगभग स्वा दो किलो और कीमत लगभग पौने दो लाख)
अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपनी नेक कमाई में से भेट की गई इस अवसर पर पिता हरबस लाल तलवाड, माता कृष्णा तलवाड, महिंदर पल जैन, ऋषि पारिख, दलवीर नंदा, यशपाल गुप्ता, संजीव शर्मा, दीपक सेठ, जतिन्द्र वर्मा, संजय जैन, कुअर तलवाड, कंनव तलवाड ,कपिल मेहता, इन्द्रप्रीत सिंह रुवल और राजन टंडन आदि उपस्थित थे ।