
लुधियाना,(विशाल,राजीव)-मिसिज़ पंजाबन वर्ल्डवाइड इंडिया फिनाले का आयोजन लुधियाना के गुरु नानक भवन में करवाया गया। यह इवेंट ए -जे रिकार्ड्स तथा सेनिटा की और से प्रस्तुत किया गया। यह शो ए आर सैनी ग्लैमर वर्ल्ड तथा एन -आर-आई मीडिया कनाडा के द्वारा ऑर्गनाईस किया गया। इस शो की डायरेक्टर रजनी सैनी ने बताया कि फाइनल की जो लड़कीयां विनरस तथा टाइटल होल्डर हैं वह कनाडा में ग्रैंड फिनाले में परफॉर्म करेंगी। इस शो में जयूरी की भूमिका मिसिज़ गुरलीन पूरी धालीवाल ) ( मिसिज़ पंजाबन 2017 ) मिसिज़ वरिन्दर कौर (मिसिज़ पंजाबन 2019) मिसिज़ राजनदीप कौर ( फर्स्ट रनर अप मिसिज़ पंजाबन 2018),मिसिज़ शैली( सेकंड रनर अप मिसिज़ पंजाबन 2018),डॉ जललीन ( फर्स्ट रनर अप मिसिज़ पंजाबन 2019) ने निभाई। इस शो को होस्ट (मिसिज़ पंजाबन 2018 )सिमरन अक्स तथा सुखविंदर सिंह अनहद द्वारा किया गया। चीफ गेस्ट की भूमिका मिसिज़ सिम्मी पाषान तथा सोनिया विरदी द्वारा निभाई गई। इस शो में चार राउंड करवाए गए। रैंप वॉल्क राउंड , टैलेंट राउंड , प्रशन उत्तर राउंड, तथा गिद्दा राउंड । इस शो में स्टार गेस्ट की भूमिका मास्टर सलीम, संग्राम हंजरा , राजन गिल, तथा हरभजन बैंस और आर- डी मनन्त ने निभाई। गेस्ट आफ ऑनर की भूमिका ए-डी- सी -पी समीर वर्मा, मिसिज़ ममता आशु, मिसिज़ पूनम शर्मा, मिसिज़ कुक्कू ग्रेवाल, मिस्टर अनिल भारती, मिस्टर अशोक धीर, डॉ: एस- बी- पांधी, डॉ: सिंगला, एडवोकेट मधु रचना, राजविंदर कौर, मिसिज़ ललिता लांबा , मिस्टर सुखमिंदर , मिस्टर संजीव, मिसिज़ जास्मिन मिस्टर अमनदीप एन्ड फैरी डंग, मिसिज़ रीना जैन, डॉ: प्रिंस सुखदेव, सुखबीर चट्ठा ,मिस्टर अरुण धीमान ने निभाई।